पति के सेक्स के मांग से पीड़ित महिला ने कोर्ट से की तलाक की मांग Woman aggrieved by husband’s demand for sex, seeks divorce from court

अफ्रीका न्यूज पोस्ट के अनुसार, मामला नाइजीरिया का है, जहां 45 वर्षीय कारोबारी मुइना अदेलामी ने लागोस फैमिली कोर्ट में अपने पति शोएब से तलाक मांगा है और वजह यह दी कि वह सेक्स को लेकर पागल है। दोनों की शादी को आठ साल बीत चुके हैं।मुइना ने बताया, “मैं इतने साल इस शादी को इसलिए बरकरार रखे हुए थी कि मुझे लगा सेक्स को लेकर उसकी दीवानगी वक्त के साथ कुछ कम हो जाएगी। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ।”
‘रात से सुबह तक करता है सेक्स’
उन्होंने कहा, “आठ साल की हमारी शादी में हमारा केवल एक बच्चा है। जरूरत से ज्यादा सेक्स करने की वजह से दो बार मेरा मिसकैरिज हुआ।”
उसका कहना है कि शोएब को सेक्स जरूरत से ज्यादा पसंद है और उसे वो कोई स्पेस नहीं देता।
मुइना ने बताया, “हम हर रात 12 बजे से पहले से सेक्स करना शुरू करते हैं और अगले रोज तड़के तक यह जारी रहता है। कई बार ऐसा होता है कि वह काम से आते ही सेक्स की मांग करता है।”