विशापट्टनम गैस लीक के मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा, CM जगनमोहन ने किया ऐलान | cm-jaganmohan-reddy-visited-Visakhapatnam-announces-compensation-for-deceased-injured-family-in-vizag-gas-leak | nation – News in Hindi


मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने किया मुआवजे का ऐलान.
मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने गुरुवार को अस्पताल पहुंचकर गैस लीक हादसे (Vizag gas leak) के पीड़ितों का हाल जाना. हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं केंद्र ने बुधवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक रसायन संयंत्र में गैस रिसाव होने से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1000 अन्य प्रभावित हुए हैं.
An ex-gratia of Rs 1 crore each to be given to the families of the deceased in the #VizagGasLeakage incident. Ex gratia of Rs 10 lakhs to be given to those on ventilator: Andhra Pradesh Chief Minister YS Jaganmohan Reddy pic.twitter.com/KgtxGiPdbD
— ANI (@ANI) May 7, 2020
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि संयंत्र से रिसाव अब बहुत कम हो गया है लेकिन एनडीआरएफ कर्मी इसे पूरी तरह से बंद करने तक मौके पर मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि गैस रिसाव से अभी तक 11 लोगों की मौत हुई है.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर ने कहा कि संयंत्र के आसपास के इलाकों में रह रहे करीब 1,000 लोग गैस रिसाव से प्रभावित हुए हैं. प्रधान ने कहा कि संयंत्र के तीन किमी के दायरे से 200 से 250 परिवारों के लगभग 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
Visakhapatnam: Andhra Pradesh Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy meets those hospitalized at King George hospital. #VizagGasLeak pic.twitter.com/vD94qKgSBZ
— ANI (@ANI) May 7, 2020
वहीं एनडीआरएफ के महानिदेशक सत्यनारायण प्रधान ने बताया कि एनडीआरएफ द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव अभियान में 27 व्यक्ति शामिल हैं, जो औद्योगिक रिसाव से निपटने में विशेषज्ञ हैं. 80 से 90 प्रतिशत लोग बचा लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ के पेपर मिल में गैस लीक, चपेट में आए 7 मजदूर, 3 की हालत गंभीर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 4:10 PM IST