विशाखापट्टनम गैस लीक: NDRF DG ने कहा- फैक्ट्री में काम शुरू करते हुए सावधानी बरती या नहीं, करेंगे जांच | Visakhapatnam gas leak NDRF DG comments on lg polymers visakhapatnam | nation – News in Hindi
एनडीआरएफ (NDRF) के DG एसएन प्रधान ने कहा कि जो एक्सटेंडेड लॉकडाउन के बाद जो फ़ैक्टरी को खोला गया उसी प्रक्रिया में ये लीकेज हुआ है कौन सा एहतियात बरता गया है या नही बरता गया ये जाँच का विषय है.
एनडीआरएफ (NDRF) के DG एसएन प्रधान ने कहा कि ‘जो एक्सटेंडेड लॉकडाउन के बाद जो फ़ैक्टरी को खोला गया उसी प्रक्रिया में ये लीकेज हुआ है कौन सा एहतियात बरता गया है या नही बरता गया ये जाँच का विषय है.
कहा कि ‘राहत बचाव का काम लगभग पूरा हो चुका है और आगे का जो काम है वो अस्पतालों में जो इलाज हो रहा है और स्थानीय प्रशासन अच्छी तरीके से करा रही है. उम्मीद है कि जो 6 मौत की आंकड़ा है वो वहीं रहेगा लेकिन जो खतरे में हैं, जो फिलहाल डेवलपिंग सिचुएशन में हैं, उस पर आगे देखते हैं.’
एनडीआरएफ के महानिदेशक ने कहा कि ‘जो एक्सटेंडेड लॉकडाउन के बाद जो फैक्ट्री को खोला गया उसी प्रक्रिया में ये लीकेज हुआ है कौन से एहतियात बरते गये हैं या नहीं बरते गये ये जांच का विषय है. दो से तीन किलोमीटर की बात कही जा रही है. पास के गांव ज़्यादा प्रभावित है और गैस की जो नेचर है वो दो सौ तीन सौ गज तक ज़्यादा प्रभावी होता है और मुझे जो लगता है दो सौ गज के अंदर जो भी है वो ज़्यादा प्रभावित हुआ है. बाकी लोगो को उस इलाके से हटा दिया है और उम्मीद है की गैस धीरे धीरे वातावरण में मिल जाएगा उसके बाद लोगो को वापस भेजा जाएगा.’
महानिदेशक ने बताया कि ‘1100-1200 लोग अस्पताल में इलाज के लिए गए है ज्यादातर लोग ओपीडी से लौट आएंगे कुछ लोगो को हम लोग को गंभीरता से देखना होगा और जो लोग गंभीर है उन पर ध्यान दिया जा रहा है.’गंभीर औद्योगिक आपदा की आशंका को बढ़ा दिया
आंध्र प्रदेश सरकार ने एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव होने के बाद विशाखापट्टनम के लोगों से न घबराने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काम कर रहे अधिकारियों के साथ सहयोग करने की गुरुवार को अपील की. एक पॉलिमर संयंत्र से गैस के रिसाव ने पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित गांवों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोगों को सांस लेने में दिक्कत और दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसने गंभीर औद्योगिक आपदा की आशंका को बढ़ा दिया है.
राज्य के आईटी एवं उद्योग मंत्री एम गौतम रेड्डी ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर कहा कि विशाखापत्तनम में उद्योग विभाग में महाप्रबंधक के कार्यालय में एक हेल्पडेस्क बनाया गया है. उन्होंने कहा कि लोग उप निदेशक एस प्रसाद राव से उनके मोबाइल नंबर 7997952301 और 891923934 पर संपर्क कर सकते हैं तथा एक अन्य अधिकारी आर ब्रह्म से मोबाइल नंबर 9701197069 पर संपर्क कर सकते हैं.
लोगों से न घबराने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध
रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘हमने संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. गांवों को खाली कराया जा रहा है. लोगों से न घबराने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है.’
रेड्डी ने बताया कि एलजी पॉलिमर यूनिट के आसपास के गांवों को खाली कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विशाखापत्तनम जिला कलेक्टरेट तथा एलजी पॉलिमर्स के प्रबंधन के साथ संपर्क में है. उन्होंने बताया कि ‘सूत्रों के अनुसार’ यह एलपीजी गैस का रिसाव नहीं है और हालात को नियंत्रण में लाया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि एक टीम सभी सहायता मुहैया कराएगी और उद्योग विभाग की एक टीम भी घटनास्थल पर है जो बचाव अभियान में मदद कर रही है. रेड्डी ने लोगों से अपील की, ‘सभी से न घबराने और इससे निपटने में हमारी मदद करने का अनुरोध किया जाता है.’ (भाषा इनपुट के साथ)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 2:40 PM IST