देश दुनिया

लॉकडाउन में इन 15 राज्यों में महंगा हुआ Petrol-Diesel, जानें अपने शहर के दाम- Petrol and diesel price today15 states where rates went up during lockdown | business – News in Hindi

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) क्रमश: 10 रुपये और 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी. इस बढ़ोतरी से पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनी की तरफ से इस नई बढ़ोतरी का वहन किया जाएगा. लेकिन लॉकडाउन में कम से कम 15 राज्यों में ऑटो फ्यूल पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ गई हैं. क्योंकि इन राज्यों की सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT) या वैल्यू ऐडेड टैक्स लगाया है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 16 मार्च के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है. इस दौरान कई देशों में लॉकडाउन के चलते वैश्विक मांग में गिरावट के कारण ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत दो दशक के निचले स्तर पर आ गई थी. 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बीच दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, नोएडा, गुड़गांव और चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. क्योंकि संबंधित राज्य सरकारों ने गिरते राजस्व को कम करने के लिए वैट में इजाफा किया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में SBI ने करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट! फेक बैंक अधिकारी से रहें सतर्क, खाली हो सकता है खाता

इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामलॉकडाउन के दौरान जिन राज्यों मेंपेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं, उनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, गोवा, राजस्थान, मेघालय, असम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और हरियाणा है. इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने भी वैट बढ़ाया है.

पंप मिलने वाले पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़कर 70 फीसदी हो गया है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. भारत के अलावा सिर्फ फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन में ही ईंधन पर टैक्स 60 फीसदी से ज्यादा है.

दिल्ली सरकार ने भी डीजल पर वैट 7.1 रुपये लीटर और पेट्रोल पर 1.6 रुपये लीटर बढ़ा दिया है. यानी अब दिल्ली में जो पेट्रोल 71.26 रुपये लीटर बिक रहा है, उस पर जनता 49.42 रुपये का टैक्स और 69.39 रुपये लीटर बिकने वाले डीजल पर 48.09 रुपये का टैक्स दे रही है. तमिलनाडु सरकार ने भी वैट में बढ़ोतरी की है. इससे पेट्रोल की कीमत 3.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 2.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई.

हरियाणा सरकार ने भी राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल पर 1 प्रति लीटर और डीजल पर 1.1 प्रति लीटर टैक्स लगाया. उत्तर प्रदेश में, अब पेट्रोल के लिए 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 1 रुपये प्रति लीटर अधिक चुकाने होंगे. अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल ने 1 अप्रैल से वैट बढ़ा दिया था.

ये भी पढ़ें- यहां बिक रहा है दुनिया का सबसे सस्ता पेट्रोल, जानिए भारत से कितनी कम हैं कीमतें



Source link

Related Articles

Back to top button