देश दुनिया
Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना के 52952 मामले, अब तक 1783 मरीजों की गई जान | Coronavirus outbreak in india lockdown 44 day infected cases death toll on 7 may live updates | nation – News in Hindi

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में लॉकडाउन में शराब खरीदने के लिए जुटे लोग.
Delhi: People begin to gather outside a wine and beer shop in Laxmi Nagar. #CoronaLockdown pic.twitter.com/g6kVyFmh2p
— ANI (@ANI) May 7, 2020
अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने फैसला लिया है कि अब अहमदाबाद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. इसके लिए इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है. इसके तहत अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 7 से 15 मई तक दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है. यहां तक कि सब्जी, फल और किराने की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है.
LOAD MORE
नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन का आज 44वां दिन है, लेकिन कोरोना का कहर नहीं थम रहा. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 52952 हो गई है. इनमें से 35902 एक्टिव केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 1783 मरीजों की जान जा चुकी है, जबकि 15266 लोग ठीक हो गए हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 10714 पहुंच गई है. मुंबई में अब तक कोरोना वायरस से 412 लोगों की मौत हुई है.