महाराष्ट्र में एक ही पुलिस थाने के 26 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित | 26 policemen of the same police station in Maharashtra became Covid-19 infected | maharashtra – News in Hindi
मुंबई में अबतक कुल 233 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
दक्षिण मुंबई (Mumbai) के जे जे मार्ग पुलिस थाने में तैनात 12 अधिकारियों समेत 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं.
अब तक मुंबई में अधिकारियों समेत कुल 233 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 3 पुलिसकर्मियों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.
उधर पूर्वी मुंबई के कुर्ला में बुधवार को दो पुलिस कांस्टेबल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला पुलिस थाने के इन कांस्टेबलों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई और उन दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की उम्र 40-50 वर्ष के करीब है और उनमें से एक ऐरोली में रहता है, जबकि दूसरा नेहरू नगर की पुलिस कॉलोनी में रहता है.
मुंबई में बढ़ रही संक्रमितों की संख्यामुंबई में बुधवार को संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई. यहां 24 घंटे में 769 नए केस सामने आए जिसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 10,567 हो गई. मुंबई में एक दिन में 25 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कोविड-19 से दम तोड़ने वालों की संख्या 412 हो गई. एक दिन में 159 लोगों के ठीक होने के बाद कोरोना वायरस से मुक्त होने वालों का आंकड़ा 2287 बढ़कर ठीक हो गया है. शहर में बुधवार को 443 कोरोना संदिग्धों को भर्ती किया गया है.
राज्य में संक्रमितों की संख्या 17 हजार के करीब
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,233 नये मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 16,758 हो गए. राज्य में 34 मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 651 हो गई.
ये भी पढ़ें: सेना में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, BSF के 154 और CRPF के 161 जवान हुए संक्रमित
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 8:08 AM IST