छोटी दुकानों में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों की सैलरी फंसी मुश्किल में, दुकानदारों ने सरकार के सामने रखी अपनी मांगे – small shopkeepers cait wants stimulus package from Nirmala Sitharaman Regarding April Salary In Retail Sector Workers | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/shopkeeper.jpg)
![छोटी दुकानों में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों की सैलरी फंसी मुश्किल में, दुकानदारों ने सरकार के सामने रखी अपनी मांगे छोटी दुकानों में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों की सैलरी फंसी मुश्किल में, दुकानदारों ने सरकार के सामने रखी अपनी मांगे](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/03/shopkeeper.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
छोटी दुकानों में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों की सैलरी फंसी मुश्किल में!
CAIT ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर कहा है कि वे अप्रैल का वेतन देने की स्थिति में नहीं हैं. इसलिए सरकार देश के व्यापारिक समुदाय के लिए आर्थिक पैकेज घोषित करे.
दुकानदारों के पास अब वेतन देने को पैसे नहीं
CAIT ने सीतारमण को भेजे पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार की सलाह के अनुसार, देश भर के व्यापारियों ने मार्च, 2020 की अवधि के लिए अपने कर्मचारियों को पूर्ण वेतन दिया. उस समय भी व्यापारी आर्थिक तंगी में थे, तब भी ऐसा किया. अब अप्रैल महीने के वेतन का भुगतान करना बेहद मुश्किल है और यदि व्यापारियों ने भुगतान किया तो उनके व्यापार को वित्तीय संकट झेलना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन के बीच अगर आप जाना चाहते हैं अपने घर, तो करने होंगे आसान से ये तीन कामसिर्फ 30 फीसदी वेतन देने को तैयार
कैट ने वित्त मंत्री से आग्रह किया है कि सरकार के पूरा वेतन देने के पूर्व के निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए बेहतर होगा यदि सरकार व्यापारियों को अपने कर्मचारियों के साथ वेतन के आपसी समझौते के अनुसार वेतन का भुगतान करने या व्यापारियों को 30% वेतन का भुगतान करने की अनुमति दे. इनका कहना है कि 30 फीसदी वेतन कर्मचारी की आजीविका के लिए पर्याप्त है.
मुद्रा योजना का दायरा बढ़ाने की रखी मांग
खंडेलवाल ने कहा है कि मुद्रा योजना को संशोधित करते हुए व्यापारी बैंकों से उचित ब्याज दर पर ऋण ले सके, ऐसा प्रावधान किया जाना चाहिए. साथ ही मुद्रा योजना के तहत अधिकतम राशि 10 लाख रुपये से बढ़ा कर 25 लाख रुपये किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल पर दुनिया में भारतीय चुका रहे हैं सबसे ज्यादा Tax
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 7:27 PM IST