UP Cops Stolen Parrot Flies Freedom after Being Asked to Choose Owner | पिंजरे में बंद कर थाने लाया गया दरोगा का चोरी हुआ तोता, फैसला होने से पहले… | lucknow – News in Hindi


मंगलवार को दरोगा की पत्नी ने पुलिस कंट्रोल में तोता चोरी होने की सूचना दी.
थाने में दरोगा की पत्नी ने बताया कि एक हफ्ते पहले उनका पालतू तोता पिंजरे से उड़ गया था, जिसे पड़ोसी ने अपने पास रख लिया. मंगलवार को उसके पड़ोसी को तोता पिंजरे में रखकर ले जाते हुए देखा.
फैसला करने के लिए तोते को लाया गया थाने
मंगलवार को दरोगा की पत्नी ने पुलिस कंट्रोल में तोता चोरी होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और दोनों पक्षों को थाने में ले गई. थाने में दरोगा की पत्नी ने बताया कि एक सप्ताह पहले उनका पालतू तोता पिंजरे से उड़ गया था, जिसे चोरी करके पड़ोसी ने अपने पास रख लिया. मंगलवार को उसके पड़ोसी को तोता पिंजरे में रखकर ले जाते हुए देखा. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद थाना प्रभारी ने तोता थाने में मंगवाया.
फैसले से पहले तोता हुआ फुर्रदोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पुलिस कर्मचारी तोते के बाहर निकालने ही वाले थे कि वह उड़ गया. ये मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रहा है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 8:21 PM IST