Uncategorized

गैस एजेंसी संचालक नहीं कर सकेगा मनमानी, अधिकारी कार्यालय की रोज करेंगे निगरानी

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- शहर की इकलौती गैस एजेंसी के कार्यालय में सालों से सिलेंडर के लिए घंटों कतार में खड़े होने वाली जनता की तकलीफों की अनदेखी करने वाले प्रशासन ने अब जाकर सुध ली है। प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल के बाद जिले में पदस्थ हुए नवनियुक्त कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने गैस एजेंसी में अनियमितताओं और मनमानी की मिली शिकायत पर सोमवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को गैस एजेंसी कार्यालय के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिस पर जिला खाद्य अधिकारी व तहसीलदार ने मुख्य मार्ग स्थित बम्लेश्वरी गैस एजेंसी के कार्यालय में दबिश दी। कार्यालय के बाहर होम डिलीवरी का 20 रुपये अतिरिक्त शुल्क लगेगा का बोर्ड लगा था। जिसे गंभीर अनियमितता मानते हुए अधिकारियों ने तत्काल नए आदेश जारी किए जिसकी मांग उपभोक्ता सालों से करते आ रहे हैं।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button