जनचौपाल में कलेक्टर ने राशन कार्ड बनाने जिला खाद्य अधिकारी को किया निर्देशित

जनचौपाल में कलेक्टर ने राशन कार्ड बनाने जिला खाद्य अधिकारी को किया निर्देशित
कलेक्टर ने जनचौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्या
कवर्धा, 12 दिसंबर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय में दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। किसान कल्याण संघ द्वारा ग्राम कांपा और सिंघनपुरी के किसान प्राधनमंत्री फसल बीमा पोर्टल में तकनीकी समस्या होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने तत्काल अधिकारी को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री रामसाय, श्री अंतराम ने निराश्रित पेंशन के लिए आवेदन दिया। ग्राम मुंगेलीडीह निवासी श्रीमती पंपाबाई कौशिक ने बताया कि उनके आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनके पास 85 डिसमिल जमीन है और जीवन यापन करने में कठनाई हो रही है। श्रीमती कौशिक ने राशन कार्ड बनाने की मांग की। कलेक्टर ने तत्काल जिला खाद्य अधिकारी को राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पट्टा, नक्शा-खसरा, बंटवारा, नामांतरण, फौती आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार निराकरण की बात कहीं। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, उपस्थित थे।