कर्नाटक में खूब पी जा रही लॉकडाउन में शराब, 3 दिन में हुई 473 करोड़ रुपये की बिक्री | 473 crore rupee liquor and beer sale in karnataka in 3 days | nation – News in Hindi


कर्नाटक में खूब हो रही शराब की बिक्री.
कर्नाटक (Karnataka) में सिर्फ बुधवार को ही 271.60 करोड़ रुपये की शराब (Liquor) बिक गई.
कर्नाटक में पहले दिन यानी सोमवार को 45 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई थी. इसके बाद दूसरे दिन यानी मंगलवार को 197 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई थी. वहीं कर्नाटक सरकार ने शराब पर आबकारी शुल्क 11 प्रतिशत ऊंचा करने का बुधवार को फैसला किया. सरकार ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के उपायों के तहत शराब की दुकान खोलने पर लगी रोक उठाने के दो दिन बाद इस पर आबकारी शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है ताकि राजस्व बढ़ाया जा सके.
बजट में भी शराब पर आबकारी शुल्क छह प्रतिशत बढाया गया था. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सरकार के यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ‘हमने आबकारी शुल्क 11 प्रतिशत बढ़ा दिया है. यह बजट में की गयी वृद्धि के अतिरिक्त है.’ उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी एक दो दिन में प्रभावी होगी क्योंकि सामान पर इसका ठप्पा लगाने और अन्य प्रक्रियाओं में कुछ समय लगता है.उन्होंने स्पष्ट किया कि शुल्क में यह वृद्धि बजट में की गयी छह प्रतिशत की वृद्धि के अतिरिक्त है. कर्नाटक में संक्रमण नियंत्रण के लिए पाबंदी वाले इलाकों को छोड़ बाकी जगहों पर शराब की दुकानें सुबह सात से रात नौ बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.
यह भी पढ़ें: अब 7 मई को विदेश से भारत नहीं आ पाएंगे फंसे भारतीय, इस कारण होगी देरी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 7:54 PM IST