अंतरिक्ष वैज्ञानिकों मिली बड़ी सफलता, धरती का सबसे नजदीकी ब्लैक होल खोजा । Space scientists have found great success, discovered black hole closest to Earth | nation – News in Hindi
यह अध्ययन बुधवार को पत्रिका ‘एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स’ में प्रकाशित हुआ (सांकेतिक फोटो)
यह ब्लैक होल धरती से करीब एक हजार प्रकाश वर्ष (Light Years) दूर है. एक प्रकाश वर्ष की दूरी साढ़े नौ हजार अरब किलोमीटर दूरी के बराबर होती है. लेकिन ब्रह्मांड, यहां तक कि आकाशगंगा (Galaxy) के संदर्भ में, यह ब्लैक होल हमारा पड़ोसी है.
यूरोपियन सदर्न ऑब्जर्वेटरी के खगोलविद थॉमस रिविनिउस ने कहा कि यह ब्लैक होल धरती से करीब एक हजार प्रकाश वर्ष (Light Years) दूर है. एक प्रकाश वर्ष की दूरी साढ़े नौ हजार अरब किलोमीटर दूरी के बराबर होती है. लेकिन ब्रह्मांड, यहां तक कि आकाशगंगा (Galaxy) के संदर्भ में, यह ब्लैक होल हमारा पड़ोसी है.
इससे करीब के ब्लैक होल होने की भी है संभावना: निदेशक
रिविनिउस ने ही इस खोज से जुड़ी टीम का नेतृत्व किया था. इस खगोलीय खोज से संबंधित अध्ययन बुधवार को पत्रिका ‘एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स’ (Astronomy and Astrophysics) में प्रकाशित हुआ.इससे पहले मिला धरती का नजदीकी ब्लैक होल (Nearest Black Hole) इससे लगभग तीन गुना यानी कि 3,200 वर्ष दूर है. हार्वर्ड ब्लैक होल इनीशिएटिव के निदेशक एवी लोएब ने कहा कि ऐसे ब्लैक होल होने की भी संभावना है जो इस ब्लैक होल की तुलना में धरती के अधिक करीब हों.
क्या होता है ब्लैक होल?
ब्लैक होल किसी तारे का आखिरी वक्त माना जा सकता है. जब कोई विशाल तारा खत्म होने की ओर होता है तो अपने ही भीतर सिकुड़ने लगता है. आखिर में ये ब्लैक होल बन जाता है जो अपने भीतर किसी भी बड़ी से बड़ी चीज को निगल सकता है.
मरते हुए तारे का आकर्षण इतना बढ़ा जाता है कि उसके भीतर का सारा पदार्थ आपस में ही सिमट जाता है और एक छोटे काले बॉल की आकृति ले लेता है. अब इसका कोई आयतन नहीं रह जाता है लेकिन घनत्व अनंत रहता है. इसके बाद ये स्पेस के सारे पिंडों को अपनी ओर खींचने लगता है. जितनी ज्यादा चीजें इसके भीतर समाती जाती है, इसकी ताकत उतनी ही बढ़ती जाती है.
यह भी पढ़ें: मुसलमान भारत का अभिन्न अंग हैं और लॉकडाउन में सभी की मदद हो रही है-दत्तात्रेय
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 11:17 PM IST