छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
एसएमएस-3 ने अप्रेल महीने के लिए उत्पादन का नया रिकॉर्ड रचा

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र का स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने अप्रैल, 2020 में अप्रैल महीने के लिए 1,11,741 टन क्रूड इस्पात का उत्पादन करके अप्रैल, 2019 में 55,093 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ निष्पादन के मुकाबले अपना सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया है। इसके अन्तर्गत बीएसपी के इस मॉडेक्स इकाई ने यूनिवर्सल रेल मिल हेतु कास्ट ब्लूम्स और बार एवं रॉड मिल के लिए कास्ट बिलेट की आपूर्ति की है। इस माह 05 मई, 2020 तक 31.2 हीट्स के प्रतिदिन के औसत से उत्पादन कर, एसएमएस-3 ने मई महीने, 2020 में दैनिक हीट्स के उत्पादन में निरंतर सुधार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी, 2020 में कन्वर्टर-3 को प्रचालन कार्य हेतु शामिल किया गया था, तब से अब तक इस नये कन्वर्टर द्वारा 569 हीट्स का उत्पादन किया जा चुका है।