बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर वर्चुअल प्रार्थना समारोह में भाग लेंगे पीएम मोदी, कल सुबह होगा संबोधन | PM narendra Modi participate in Buddha Purnima celebrations tomorrow will deliver the keynote address tomorrow | nation – News in Hindi


प्रधानमंत्री मोदी कल बुद्ध पूर्णिमा समारोह में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार सुबह लोगों को संबोधित करेंगे. यह आयोजन पीड़ितों और कोरोना वायरस (Coronavirus) के फ्रंटलाइन योद्धाओं के सम्मान के लिए आयोजित किया जा रहा है.
राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और स्पीकर ने दीं देश को शुभकामनाएं
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Veinkaiah Naidu), लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बुधवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान बुद्ध का सत्य, शांति और करुणा का संदेश सदैव मानवता का मार्गदर्शन करता रहेगा.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मैं सभी नागरिकों और पूरी दुनिया में भगवान बुद्ध के अनुयायियों को शुभकामनाएं देता हूं. भगवान बुद्ध का संदेश हमें प्रेम, सत्य, करुणा और अहिंसा के साथ मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है.’’ कोविंद ने कहा कि उनका जीवन और आदर्श समानता, सद्भाव और न्याय जैसे शाश्वत मूल्यों में हमारे विश्वास को सुदृढ़ करता है.‘राष्ट्रपति ने कहा लोगों की मदद के लिए आगे आएं’
राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसे समय में, जब हम कोविड-19 के रूप में एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहे हैं, हमें जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और इस तरह भगवान बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यह पवित्र त्योहार हमें भगवान बुद्ध की शिक्षा का पालन करने और हमारे बीच सद्भाव की भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित करता है.
‘बुद्ध के विचारों से मिलेगी कोरोना से लड़ने की प्रेरणा’
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सम्यक आचरण में भगवान बुद्ध द्वारा प्रतिपादित अष्टांग मार्ग तथा व्यवहार में पंचशील के अनुसरण से ही मानवता संसार के चार आर्य सत्यों का समाधान कर, आध्यात्मिक उत्कर्ष प्राप्त कर सकती है.
उन्होंने कहा कि कोविड -19 महामारी के इस कठिन समय में आइए हम सब बुद्ध के साधना और ध्यान के बंधनमुक्त करने वाले विचारों का स्मरण करें जिससे हमें कोरोना वायरस का मुकाबला करने की प्रेरणा मिलेगी.
(भाषा के इनपुट सहित)
ये भी पढ़ें-
मुसलमान भारत का अभिन्न अंग हैं और लॉकडाउन में सभी की मदद हो रही हैः दत्तात्रेय
Lockdown: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी उठाई मंदिरों को खोलने की मांग
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 10:51 PM IST