छत्तीसगढ़

प्रवासी श्रमिको को मिला रोजगार कांकेर – कोविड-19

प्रवासी श्रमिको को मिला रोजगार कांकेर – कोविड-19 महामारी के संक्रमण के कारण अन्य राज्यो एवं जिलां से कांकेर जिले मे आये प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर के.एल. चौहान के मार्गदर्शन में 15 जुलाई से 31 जुलाई तक जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र और जिला रोजगार कार्यालय के समन्वय से जिले के समस्त विकासखण्डों में रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 1183 प्रवासी श्रमिक सम्मिलित हुए। इनमें से 303 प्रवासी श्रमिकों को जिले में स्थित विभिन्न निजि फर्म एवं उद्योगो में नियोजित किया गया तथा श्रम विभाग के द्वारा 241 प्रवासी श्रमिको का श्रम पंजीयन किया गया, शेष पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को उनकी कौशल एवं योग्यताओं के अनुसार जिले में स्थित फर्मो, उद्योगो एवं अन्य शासकीय योजनाओ में नियोजित किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button