दिल्ली के इस अस्पताल में भर्ती हैं किडनी रोग से पीड़ित 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज – Lockdown 68 corona positive kidney patients admitted to lnjp hospital in Delhi nodrss | delhi-ncr – News in Hindi
एलएनजेपी में हर रोज तकरीबन 15 मरीजों को डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ शिकायतें हाल ही में प्राप्त हुई थीं कि एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में कोरोना (COVID-19) से पीड़ित कुछ किडनी रोग के भी मरीज हैं. इन मरीजों को डायलिसिस (Dialysis) करने की जरूरत है लेकिन, उन्हें डायलिसिस नहीं मिल पा रही है
हर रोज तकरीबन 15 मरीजों को डायलिसिस किया जा रहा
एलएनजेपी अस्पताल के कोविड वार्ड के इंचार्ज न्यूज़ 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘मंगलवार तक तकरीबन 28 लोगों का डायलिसिस हो चुका है. हमारे यहां क्षमता से ज्यादा रोगी आ गए हैं इसलिए थोड़ी दिक्कत आ रही है. इस समय किडनी रोग से ग्रसित 68 मरीज हैं, जो कोरोना पॉजिटिव भी हैं. अस्पताल प्रशासन जरूरत के हिसाब से मरीजों को बारी-बारी से डायलिसिस मुहैया करा रहा है.’
कोरोना महामारी के बीच अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को ढंग से इलाज न मिलने के कारण परेशानी बढ़ गई है
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच अन्य बीमारी से पीड़ित मरीजों को भी ढंग से इलाज न मिलने के कारण परेशानी बढ़ गई है. इस तरह की शिकायतें मरीज लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने लोकनायक अस्पताल में 24 घंटे डायलिसिस की सुविधा शुरू करने का फैसला लिया था.
24 घंटे डायलिसिस की सुविधा
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ शिकायतें हाल ही में प्राप्त हुई थीं कि अस्पताल में कोरोना से पीड़ित कुछ किडनी रोग के भी मरीज हैं. इन मरीजों को डायलिसिस करने की जरूरत है लेकिन, उन्हें डायलिसिस नहीं मिल पा रही है. ऐसे में लोकनायक अस्पताल को आदेश दिया गया है कि वो अपने यहां 24 घंटे डायलिसिस की सुविधा शुरू करें. कोरोना से पीड़ित जो व्यक्ति पहले से डायलिसिस पर हैं, उन्हें भी समय-समय पर डायलिसिस देते रहें.
दरअसल कोरोना महामारी की स्थिति में दिल्ली के तकरीबन 10 अस्पतालों को कोविड वार्ड में बदला गया है. ऐसे में अन्य स्वास्थ्य समस्याओं और उससे जुड़े उपचार वाले लोगों को परेशानी हो रही है. एलएनजेपी अस्पताल प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है कि दिल्ली के दूसरे और बड़े अस्पताल जैसे राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और एम्स में भी इन मरीजों को डायलिसिस दिया जा सकता है, लेकिन वहां के भी मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल में भेजा जा रहा है. इससे समस्या हो रही है. क्योंकि हमारे पास सीमित संसाधन उपलब्ध हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 8:25 PM IST