देश दुनिया

औरंगाबादः Odd-Even नियम के तहत खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें, जानें पूरा प्लान | Covid-19 Essential goods shops open Aurangabad under even-odd scheme | nation – News in Hindi

औरंगाबादः Odd-Even नियम के तहत खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें, जानें पूरा प्लान

दुकानें सुबह सात बजे से 11 बजे तक के बजाय सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खोली जा सकेंगी

अब उचित दर दुकानें सम तारीख को खुली रहेंगी और राशन एवं अन्य जरूरत का सामान बेचने वाली दुकानें विषम तारीख को खुली रहेंगी.

औरंगाबाद. कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम और बाजारों में भीड़ कम करने के मद्देनजर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पुलिस ने 17 मई तक जरूरी सामान की दुकानों को रोजाना ‘बारी-बारी’ से खोलने की योजना लागू की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक लागू रहेगा.

अधिकारी ने कहा कि व्यवस्था के मुताबिक, अब उचित दर दुकानें सम तारीख को खुली रहेंगी और राशन एवं अन्य जरूरत का सामान बेचने वाली दुकानें विषम तारीख को खुली रहेंगी. मराठावाड़ा क्षेत्र अंतर्गत औरंगाबाद सबसे बड़ा शहर है और अब तक यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 350 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

2 घंटे ज्यादा देर तक खोली जाएगी दुकानें
सहायक पुलिस आयुक्त नागनाथ कोडे ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘ दुकान खोलने की समय अवधि में दो घंटे की बढ़ोत्तरी की गई है, ऐसे में अब दुकानें सुबह सात बजे से 11 बजे तक के बजाय सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खोली जा सकेंगी.’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 5:49 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button