छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने दारू भट्टी शुरू कर कोरोना वायरस को कम्युनिटी स्प्रिट में जाने का मौका दिया ततकाळ प्रभाव से भट्टी हो बन्द

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

छत्तीसगढ़ सरकार ने दारू भट्टी शुरू कर कोरोना वायरस को कम्युनिटी स्प्रिट में जाने का मौका दिया ततकाळ प्रभाव से भट्टी हो बन्द
छत्तीसगढ़ सरकार के पास था अपना वादा करने का पूरा मौका ,घोषणा पत्र में किये वादे को पूरा करे सरकार दारू भट्टी बन्द हो
कवर्धा- लोकसभा छेत्र राजनांदगांव कवर्धा के साँसद संतोष पांडे ने शराब बिक्री पर छत्तीसगढ़ सरकार पर प्रेसवार्ता कर साधा निशाना उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा पूरे देश मे इस विपदा की घड़ी में किसी भी प्रकार से लापरवाही हजारों व्यक्तियों के लिए प्राणघातक सिद्ध होगा ऐसे समय मे जब पूरा विश्व इस वैश्विक माहामारी से संघर्ष कर रहा है भारत की स्थिति अभी तक ठीक थी पर अब जिस प्रकार से दो दिनों में कोरोना संक्रमण का केस लगातार बढ़ते देखना बहुत ही चिंताजनक है । छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पहले ही राज्य में शराब बंदी का वादा कर चुकी है जिसके लिए यह सबसे उपयुक्त समय था पर यहाँ तो गंगा जल का कसम खाने वाले उल्टी गंगा बहाने लगे । कहते है शराब बंदी के लिए समिति बनायेगे और ये तो घर घर शराब पहुंचाने की तैयारी करने लगे । मनोचिकित्सक के जानकारों के अनुसार भी नशा मुक्ति के लिए यह बेहतर और अनुकल समय था 1 माह बन्द होने से सब ओर वातारण भी शांत था सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौते भी शराब के कारण होने वाले दुर्घटना में होता है ऐसे रिपोर्ट कहता है ।

पिछले दो दिनों में भट्टी खुलने के बाद शोशल डिस्टेंसिंग की जो धज्जियां उड़ी यह डराने वाला है खासकर उनको जो सबकुछ अपना बन्द कर घर मे रहकर देश को सहयोग कर रहें है माताओ बहनों में भी इस निर्णय पर खासा आक्रोश है । इन सब विषयों की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार तत्काल शराब भट्टी बन्द करे और हमेशा के लिए बन्द कर अपना वादा पूरा करे। इस तरह लापरवाही पूर्वक निर्णय कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ का अधिकार सरकार को नही है । प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह भी उपस्थित रहे ।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button