hizbul commander riyaz naikoo has been eliminated by security forces in an encounter pulwama jammu kashmir | nation – News in Hindi


अवंतीपोरा के बेगपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान मोस्ट वांटेड हिज्बुल कमांडर रियाज नाइकू को मार गिराया गया है.
सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बेगपोरा में मंगलवार रात कॉर्डन सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. जो अब तक चल रहा था.
सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बेगपोरा में मंगलवार रात कॉर्डन सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जो अब तक चल रहा था. इसके पहले सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आंतकी को गिरफ्तार किया है.
पिछले दो महीने से ही कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. बीते तीन दिन में हंदवाड़ा में दो मुठभेड़ हुईं. इसमें सेना के 21 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत 8 जवान शहीद हो गए. हिज्बुल कमांडर को मार गिराकर सेना ने हंदवाड़ा में शहीदों का बदला ले लिया है.
इससे पहले पुलवामा जिले में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर रियाज नाइकू के साथ एक अन्य आतंकवादी को घेरे जाने के बाद बुधवार को राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 2:40 PM IST