सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा— लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या? – Sonia Gandhi attack on Modi government, asked- What after Lockdown 3.0? | nation – News in Hindi
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक की.
देश में लगे लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक की.
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए पूछा कि 17 मई के बाद क्या? सोनिया गांधी ने पूछा कि 17 मई के बाद लॉकडाउन को लेकर सरकार की आगे की क्या रणनीति है? बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, जब तक व्यापक प्रोत्साहन पैकेज नहीं दिया जाता तब तक राज्य और देश कैसे चलेंगे? बैठक में गहलोत ने बताया कि जब से लॉकडाउन लागू हुआ है तब से हमने 10 हजार करोड़ का राजस्व खो दिया है. गहलोत ने आरोप लगाया कि उन्होंने राज्यों के पैकेज के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने हमारी बात को अनसुना कर दिया.
बैठक में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी की ओर से मोदी सरकार से पूछे गए सवालों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग जानना चाहते हैं कि सरकार के पास लॉकडाउन 3.0 के आगे का क्या प्लान है. राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लॉकडाउन के तीसरे चरण के बाद की रणनीति के बारे में पता होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, हेल्पलाइन नंबर किये जारीपंजाब सरकार ने लॉकडाउन के बाद के लिए बनाई दो समितियां
बैठक में हिस्सा लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लॉकडाउन पर सरकार की तैयारी पर सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि हमने दो दो समितियों का गठन किया है. एक लॉकडाउन के एग्जिट प्लान के लिए बनाई गई है जबकि दूसरी आर्थिक पुनरुद्धार के बारे में रणनीति बनाने का काम कर रही है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोग बगैर जमीनी हकीकत जानें ही जोन के हिसाब से फैसले ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :- सोनिया गांधी का ऐलान- घर लौट रहे हर मजदूर के रेल टिकट का खर्च उठाएगी कांग्रेस
पुदुचेरी ने भी जोन बांटने पर उठाए सवाल
पंजाब सरकार की तरह ही पुदुचेरी ने भी केंद्र सरकार की ओर से राज्य के जिलों को जोन में बांटने के फैसले पर सवाल उठाए. पुदुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने कहा, बिना राज्य सरकारों की सलाह के केंद्र सरकार ने जिलों को अलग अलग जोन में बांट दिया है. दिल्ली में बैठकर राज्यों के हालात के बारे में पता नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने आरोप लगाय कि जोन बांटने में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोई सलाह नहीं ली गई.
इसे भी पढ़ें :-
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 12:19 PM IST