Uncategorized

सडक़ सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

साल साल में सडक़ हादसों में आई चौदह प्रतिशत की कमी-आईजी डांगी

भिलाई। जिला पुलिस के यातायात विभाग द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 4 फरवरी से 19 फरवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका समापन रविवार 10 फरवरी को सिविक सेंटर के चिल्ड्र्रेन पार्क में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी रतनलाल डांगी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर अंकित आनंद ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जिला के पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर पाटन के एल चौहान उपस्थित थे।

सडक सुरक्षा के इस समापन समारोह में संबोधित करते हुए आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि वर्ष 2018 मे आयोजित सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोक निर्माण विभाग, एन.एच. पीडब्लूडी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, यातायात पुलिस   यह संकल्प लिया गया था कि वर्ष 2018 में सडक़ दुर्घटनाओ एवं उसमें होने वाली मृृत्यु की संख्या मे कमी लाना है इन सभी विभागो के सयुक्त प्रयासो के परिणाम स्वरुप वर्ष 2018 मे दुर्ग जिले मे वर्ष 2017 की अपेक्षा सडक़ दुर्घटनाओ एवं मृतको की संख्या में 14 प्रतिशत की कमी आयी जो 2018 में 251 से घटकर 218 हो गई । जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजकीय राजमार्गों के दुर्घटना जन्य क्षेत्रो का जिला सडक़ सुरक्षा समितिं द्वारा निरीक्षण कर राष्ट्रीय राजमार्ग के 15 तथा राजकीय राजमार्ग के 35 स्पॉट को दुर्घटना जन्य खण्ड चिन्हित कर दुर्घटनाओ को रोकने इंजिनियरिंग सुधार किया जा रहा है। निश्चित ही ब्लैक स्पॉट के सभी कार्य पूर्ण होने से वर्ष 2019 में दुर्घटना के आकड़ो मे कमी आयेगी।

श्री डांगी ने आगे कहा कि वर्ष 2018 चुनावी वर्ष था इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा कुल- 57915 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर शासन के कोष में कुल-1,34,78,800/-रू. जमा कराये गये नवम्बर माह में लगभग 500 स्कूल बसों के चालक-परिचालक का सत्यापन व मेडिकल जांच साथ ही बसों का फिटनेश जांच कार्यवाही किया गया है । सामुदायिक पुलिसिंग हमर दुआर हमर रखवार के तहत् यातायात जागरूकता अभियान सुरक्षा संस्कार के लिये एक साथ 100 शैक्षणिक संस्थाओं में पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अधिकारियों ने कुल-32,259 छात्र-छात्राओं को यातायात शिक्षा देकर नियमों का पालन करने शपथ दिलाया।

साढे चार हजार से अधिक लोगों ने यातायात जागरूकता प्रदर्शनी का किया अवलोकन

04 फरवरी से 10 फरवरी 2019 तक यातायात विभाग द्वारा सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।  नेहरू आर्ट गैलरी के यातायात जागरूकता प्रदर्शनी में विगत एक सप्ताह के दौरान लगभग 4700 लोगो ने अवलोकन किया तथा सडक़ के रोड साईन व संकेतो को समझा साथ ही दुर्घटना के कारणों को जाना। प्रदेश में पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात जागरूकता हेतु सुरक्षा संस्कार रथ चलाया जा रहा है विगत एक सप्ताह के दौरान कुल-12 गांवो व 10 शहरी वार्ड में भ्रमण व आडियो वीडियो के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया व पाम्पलेट आदि का वितरण किया गया। जिले के विभिन्न स्थानों पर सुझाव पेटी (डिफेक्ट्स ऑफ ट्राफिक बाक्स) लगाये गये जिसमें कुल-60 सुझाव पत्र प्राप्त हुये जिसमे से कार्यवाही योग्य कुल- 20 सुझाव पर कार्यवाही प्रारंभ कर दिया गया है।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामी  गोपीचंद मेश्राम, ने किया।

उल्लेखनीय कार्य करने पर इन्हें मिला प्रशस्ति पत्र

गत वर्ष यातायात सुचारू रूप से संचालित करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सबसे प्रभावी कार्यवाही करने के लिये:- सहायक उप निरीक्षक. सेवा राम कलामे यातायात शाखा भिलाई 03, करीब 70 शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर यातायात जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के सबंध में जागरूक करने के लिये-प्रधान आरक्षक राजमणी सिंह यातायात सुपेला भिलाई, दैनिक कार्य के अतिरिक्त ट्रैफिक सिग्नल मेन्टेनेंश करवाने के लिये-आरक्षक विजय कुमार शर्मा, यातायात सुपेला भिलाई,  सडक़ सुरक्षा सेल में रहकर सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने में सहराहनीय कार्य के लिये- आरक्षक सतीश, यातायात सुपेला भिलाई  हाईवे पेट्रोलिंग-03 में तैनात कर्मचारियों द्वारा भिलाई-03 के पास संदेहियों से गैस कटर, गैस सिलेण्डर जप्त कर सजग रहकर बैक डकैती, एटीएम लूटने जैसे अपराध होने से बचाया गया उक्त सराहनीय कार्य करने के लिये – चालक आरक्षक ताराचंद बंजारे, आरक्षक नरेन्द्र पात्रे, आरक्षक हरीश नायक

गुड सेमरिटन  के लिए इनका किया गया सम्मान

ब्लड व्यवस्था के लिये छ.ग. ब्लड डोनट फाउडेसन संस्था के- कीर्ति कुमार पिता स्व सुरेश परमानंद,  ब्लड व्यवस्था के लिये ओम साई रक्तदाता सेवार्थ समिति- डी मल्लिका अर्जुना राव पिता स्व. डी.चन्द्रशेखर , सडक़ पर घायलो को तत्परता से अस्पतात पहुंचाने में सहायता के लिये- आनंद कुमार पिता किशोरी साव ऑटो चालक, ए.एस एडवोटाजर्स सिग्लन रिपेरिंग कार्य के लिये- सयीत अमीन अल्वी पिता मो. फारूक अल्वी

Related Articles

Back to top button