64.5 लाख लोगों को मिलेंगे 36 हजार रुपये सालाना, आप भी ऐसे ले सकते हैं फायदा, pradhan-mantri-kisan-maandhan-yojana-pm-shram-yogi-maan-dhan-65 lakh farmers labour Traders registered for rs 36000 per year pension scheme-NPS-dlop | business – News in Hindi

पीएम श्रमयोगी मानधन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 मार्च 2019 को गुजरात के गांधीनगर में पीएम श्रमयोगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan) की औपचारिक शुरुआत की थी. जबकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी को ही शुरू हो गया था. यह योजना दिहाड़ी और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को हर माह पेंशन देने की सबसे बड़ी स्कीम है. योजना के तहत 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद श्रमिकों को प्रति वर्ष 36,000 रुपये पेंशन मिलेगी.
संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति या कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) या राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) के सदस्य या आयकर का भुगतान करने वाले लोग इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते. स्कीम महीने में 15,000 रुपये से कम कमाने वालों के लिए है. यह योजना देश के 42 करोड़ कामगारों को समर्पित है. इसके तहत 5 मई तक 43,84,595 लोग जुड़ चुके हैं.पीएम किसान मानधन योजना
इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 12 सितंबर 2019 को झारखंड से की थी. लेकिन इसके तहत 9 अगस्त को ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana) किसानों को समर्पित सबसे बड़ी पेंशन स्कीम है. इससे अब तक 20,19,220 किसान जुड़ चुके हैं, जिन्हें 60 साल की उम्र पूरी करने पर 3000 रुपये महीने पेंशन मिलेगी. इसका लाभ सभी 12 करोड़ लघु एवं सीमांत किसान ले सकते हैं. लघु एवं सीमांत किसान वे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य जमीन है.
रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी. यदि कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ ले रहा है तो उससे इसके लिए कोई दस्तावेज नहीं लिया जाएगा. इस योजना के तहत किसान पीएम-किसान स्कीम से प्राप्त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्प चुन सकते हैं. इस तरह उसे सीधे अपनी जेब से पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा.
प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के रांची में 12 सितंबर 2019 को छोटे कारोबारियों को पेंशन की सौगात दी. प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना (Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maan Dhan Yojana) के तहत छोटे कारोबारियों को सामाजिक सुरक्षा देने की पहल की गई थी. जिसके तहत उन्हें 60 साल की उम्र के बाद सालाना 36,000 रुपये पेंशन मिलेगी. यह योजना 1.5 करोड़ रुपये सालाना से कम कारोबार करने वाले सभी दुकानदारों, खुद का काम करने वालों और खुदरा कारोबारियों के लिए है. ईपीएफओ (EPFO), ईएसआईसी (ESIC) के सदस्य और आयकरदाता को इसका लाभ नहीं मिलेगा. अब तक इसमें 38,735 छोटे कारोबारियों ने अपना नामांकन करवाया है.
पेंशन स्कीम की कॉमन शर्तें
(1) तीनों योजनाओं में उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
(2) ईपीएफओ, ईएसआईसी के सदस्य और आयकरदाता को लाभ नहीं मिलेगा.
(3) आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर जरूरी है.
(4) उम्र के हिसाब से प्रिमियम 55 से 200 रुपये तक होगा. इतना ही पैसा सरकार देगी.
(5) 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये महीने पेंशन मिलेगी.
(6) अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में इसका रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: एक पर्ची ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, खेतों में खड़ा है गन्ना और बंद होने लगीं चीनी मिलें
Opinion: पहले मौसम अब कोरोना के दुष्चक्र में पिसे किसान, कैसे डबल होगी ‘अन्नदाता’ की आमदनी