छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कन्टेनमेंट जोन सहित निगम के वार्ड क्षेत्रों में किया जा रहा सेनेटाइज

भिलाई। वार्ड क्रमांक 26 हाउसिंग बोर्ड के क्षेत्र में जगह-जगह गलियों में बैरिकेटिंग करने के साथ ही आवाजाही को बंद रखा गया है, इस क्षेत्र में प्रतिष्ठान एवं दुकाने संपूर्ण रूप से बंद है, केवल इमरजेंसी मेडिकल सेवा प्रारंभ है, स्वास्थ विभाग की टीम मोहल्ले के घरों का सर्वे कर रही है, पुलिस प्रशासन भी कंटेनमेंट क्षेत्र में तैनात होकर गतिविधियों पर संपूर्ण नजर रख रही है! कोविड 19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु भिलाई निगम द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। निगम कर्मी सभी वार्डों में घर-घर जाकर सघन रूप से सेनेटाइज करने के साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने प्रेरित कर रहे हैं। भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट एरिया वार्ड 26 में विशेष रूप से सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। सभी जोन कार्यालय द्वारा वाहन में लाउडस्पीकर के माध्यम से अति आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले लोगों को फेस कवर करने मास्क या अन्य उपाय करने कहा जा रहा है। नगर पालिक निगम, भिलाई के स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी वार्डों को सेनेटाइज कर संक्रमण मुक्त करने जुटा हुआ है। सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से आवश्यक सेवा वाले दुकान, घरों के खि?की, दरवाजे, फर्नीचर सहित बार बार छुए जाने वाले वस्तुओं तथा बाजार व व्यसायिक क्षेत्रों के आस पास टैंकर गाड़ी व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से निगम क्षेत्र में कर्मचारियों ने सेनेटाइज करने का कार्य किया। निगम क्षेत्रांतर्गत आज छावनी, बालाजीनगर, बापूनगर, शास्त्रीनगर, गौतमनगर, मदर टेरेसा नगर, मयूर गार्डन, आदर्श नगर पुराना शिव मंदिर शंकर खटाल शिवपूजन खटाल, मोची मोहल्ला, फल मंडी, लिंक रो?, सतनामपारा, सोनार लाईन, मछली व बकरी लाईन, शाीतला काम्पलेक्स, शारदा पारा, दुर्गा पारा स्कूल के पास, कबीर कुटी से पप्पू चौक तक, नीम पेड लाइन मे, संतोषी पारा  रामानंद किराना स्टोर के पास, जैतखाम के पास, बापू चौक, भारत पब्लिक स्कूल के पास, मोची मोहल्ला, महात्मा गांधी नगर, श्याम नगर, संत रविदास नगर, पावर हाउस, सब्जी मंडी,अनिल सोनी के घर तक तिवारी गली, संतोषी पारा, शर्मा कॉलोनी, सतनामी मोहल्ला, बंगाली मोहल्ला, नीम पेड़ माता मंदिर लाइन, दिनेश किराना स्टोर के सामने गली सहित विभिन्न वार्ड के घर एवं दुकान सहित सार्वजनिक स्थानों में सोडियम हाईपोक्लाराइड के घोल का छि?काव कर सेनेटाइज किया गया।

Related Articles

Back to top button