किम जोंग का हमशक्ल अकेला नहीं, ये बड़े लीडर भी रखते रहे डुप्लीकेट north korea kim jong dead country using body double or duplicate | knowledge – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/cnn-3-1.jpg)
जेनिफर जेंग नामक एक ब्लॉगर ने किम की कई तस्वीरें ट्विटर पर डाली हैं. इनमें उन्होंने दिखाया है कि किम जोंग उन के दांत, कान और बाल में किस तरह का अंतर है. यहां तक कि ब्रिटेन की पूर्व सांसद रही लुईस मेंस का भी कहना है कि किम पब्लिक प्लेस में अक्सर अपने बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी जान को कोई खतरा न हो.
More of old and new photos “Kim Jong-un” to compare. 更多「金正恩」新老照片對比。 pic.twitter.com/zvaMlUpTcP
— Jennifer Zeng 曾錚 (@jenniferatntd) May 2, 2020
क्या है बॉडी डबल
ये आमतौर पर किसी न किसी तरह से एक्टिंग से जुड़े होते हैं. जैसे किसी अभिनेता या अभिनेत्री की जगह कोई खास सीन करना. ये सीन खतरनाक हो सकते हैं या फिर न्यूडिटी वाले हो सकते हैं, जिसे लेकर एक्टर सहज न हो. ऐसे दृश्य के लिए मिलती-जुलती कठ-काठी और चेहरे-मोहरे वाला व्यक्ति लिया जाता है. ये लगभग एक समान होते हैं और उन्हीं की तरह एक्सप्रेशन भी होते हैं, जिनकी जगह उन्हें लिया गया है. ये लोग बॉडी डबल कहलाते हैं. इन्हें स्टैंड इन भी कहते हैं. कई बार चेहरा न मिलकर कठ-काठी मिलने पर बिना चेहरा दिखाए ही बॉडी डबल का इस्तेमाल होता है.
क्यों करते हैं इस्तेमाल
फिल्मों के अलावा राजनीति में भी बॉडी डबल का खूब इस्तेमाल होता है. इन्हें पॉलिटिकल बॉडी डबल कहते हैं. ये फिल्मों से कहीं ज्यादा सेंसिटिव मुद्दा होता है क्योंकि इसमें जान का खतरा रहता है. आमतौर पर राजनेता अपने बॉडी डबल का उपयोग तभी करते हैं, जब उन्हें जान का खतरा हो. ऐसे में सार्वजनिक सभाओं या कई दूसरी मुलाकातों के लिए वे हमशक्ल को खड़ा कर देते हैं. यहां भी किसी नेता का बॉडी डबल होने की अहम शर्त है कि कद, वजन और चेहरा लगभग समान हो. साथ ही अभिनय भी आना चाहिए. राजनेताओं के बॉडी डबल के लिए बाकायदा कई इंटरव्यू होते हैं. देखा जाता है कि कहीं कोई कमी तो नहीं या किसी बात में वो असल से अलग तो नहीं. इसके बाद शुरू होता है ट्रेनिंग का सिलसिला.
![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/kim-1-1.jpg)
हमशक्ल को किसी खास वक्त के लिए तैयार किया जाता है ताकि थोड़ी देर या दिनों के लिए वो असल नेता को रिप्रेजेंट कर सके
कहां-कहां होता है उपयोग
हमशक्ल को किसी खास वक्त के लिए तैयार किया जाता है ताकि थोड़ी देर या दिनों के लिए वो असल नेता को रिप्रेजेंट कर सके. वैसे इसमें जान का खतरा भी होता है. मिसाल के तौर पर अगर कोई नेता किसी खास शख्स या पार्टी में अलोकप्रिय हो या उसका कोई फैसला कुछ लोगों को अखरता हो तो बॉडी डबल को असल मानने वाले उसपर जानलेवा हमला भी कर सकते हैं. वैसे आमतौर पर नेता अपने बॉडी डबल को चैरिटी प्रोग्राम में भेजते हैं जहां कोई सार्वजनिक घोषणा करने की जरूरत न पड़े.
किनका रह चुका है बॉडी डबल
माना जाता है कि अमेरिकी लीडर हिलेरी क्लिंटन ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले की बरसी (11 सितंबर) पर पिछले साल बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था. पहले उन्हें निमोनिया होने की खबरें आ रही थीं लेकिन कुछ ही घंटों बाद वे आयोजन में दिखीं. इसके बाद से ट्रंप समर्थकों ने ट्विटर पर #HillaryBodyDobule ट्रेंड करवाना शुरू कर दिया. बहुत से लोगों का मानना है कि हिलेरी पहले भी बॉडी डबल का उपयोग करती आई हैं. पॉलिटिकल अभिनेत्री टेरेसा बैरल (Teresa Barell) उनके बॉडी डबल का काम करती हैं. हालांकि खुद टेरेसा ने कहा कि वे उस दौरान देश से बाहर थीं.
![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/cli.jpg)
हिलेरी क्लिंटन ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले की बरसी पर पिछले साल बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था
वैसे कई वर्ल्ड लीडर ऐसे हैं, जिनके बॉडी डबल रह चुके हैं. इनमें से एक हैं सद्दाम हुसैन (SADDAM HUSSEIN). यूएस की खुफिया एजेंसियों के अनुसार इराक के इस भूतपूर्व तानाशाह के पास एक नहीं, बल्कि कई बॉडी डबल थे. सद्दाम के बॉडी डबल इतने असल होते थे कि जब साल 2003 में उन्हें पकड़ा गया तो डिफेंस सेक्रेटरी Donald H. Rumsfeld को चेक करवाना पड़ा कि वो असल ही हैं. हुसैन के बॉडी डबल प्लास्टिक सर्जरी करवाते थे. यहां तक कि हुसैन के शरीर पर चोट या गोली लगने के निशान भी हमशक्लों को अपने शरीर पर बनवाना पड़ता था. सद्दाम के बेटे उदय हुसैन (Uday Hussein) का भी एक डुप्लिकेट था, जिसका दावा था कि उदय के भ्रम में उसे 26 बार गोलियां लग चुकी हैं.
![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/sta.jpg)
सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन (JOSEPH STALIN) के बारे में भी हमशक्ल रखने के प्रमाण मिल चुके हैं
सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन (JOSEPH STALIN) के बारे में भी हमशक्ल रखने के प्रमाण मिल चुके हैं. राशिद (Rashid) नाम के एक सैनिक को सेना से कथित तौर पर बर्खास्त कर दिया गया क्योंकि उसकी शक्ल स्टालिन से मिलती थी. घर लौटने पर स्टालिन के लोग उसके पास पहुंचे और उसे बॉडी डबल बनने का प्रस्ताव दिया. राशिद बाद में अक्सर स्टालिन की जगह जाया करता था. 93 साल की उम्र में उसकी मौत हुई. स्टालिन का फेलिक्स (Felix Dadaev) नाम का बॉडी डबल भी रहा था.
इसके अलावा भी नेताओं के बॉडी डबल रखे जाने की बातें जब-तब होती रहती हैं. हाल ही में नाइजीरिया के प्रेसिडेंट (Nigerian president) मोहम्मद बुहारी (Muhammadu Buhari) के बारे में कहा गया था कि वे मर चुके हैं और उनकी जगह सूडान से आया उनका बॉडी डबल काम कर रहा है. यहां तक कि फिर खुद बुहारी को सामने आना पड़ा और जनता को बताना पड़ा कि वे जिंदा हैं और अच्छी सेहत में हैं.
ये भी देखें:
जानें कौन से देशों की इकोनॉमी शराब की बिक्री पर करती है ज्यादा निर्भर
क्या वाकई चीन के बजाय भारत में बड़े पैमाने पर निवेश कर सकती हैं विदेशी कंपनियां?
क्या कोरोना वायरस का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं आतंकवादी संगठन