देश दुनिया

जयपुर: प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, हेल्पलाइन नंबर किये जारी|covid-19 Congress formed committee to help migrant workers in Rajasthan nodtg | jaipur – News in Hindi

जयपुर: प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, हेल्पलाइन नंबर किये जारी

प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी (फाइल फोटो)

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आह्वान पर प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ये कमेटी बनाई है.

जयपुर. प्रवासी श्रमिकों के आवागमन में उनकी सहायता और समन्वय के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Deputy CM Sachin Pilot) ने एक प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया है. इस 16 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष खुद सचिन पायलट हैं. तो वहीं, बाकी सदस्यों के रूप में कई मंत्रियों और पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. संभाग और जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम (Control Room) स्थापित किये गए हैं.

दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ये कमेटी बनाई है. पायलट के अलावा बाकी
15 सदस्यों में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह शेखावत, मंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल, मंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वेन्द्र सिंह, मंत्री एवं उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मंत्री एवं प्रवक्ता प्रतापसिंह खाचरियावास, उपाध्यक्ष एवं विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, उपाध्यक्ष एवं विधायक अशोक बैरवा, महासचिव एवं विधायक मुरारीलाल मीणा, संगठन महासचिव महेश शर्मा, सचिव एवं विधायक जाहिदा खान, सचिव प्रशांत शर्मा, कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक एवं विधायक राकेश पारीक, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक मुकेश भाकर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज और एनएसयूआई अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया शामिल हैं.

कंट्रोल रूम के नंबर जारीप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश स्तर पर भी पीसीसी में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके नम्बर भी जारी किये गए हैं. जिन पर मदद के लिए प्रवासी श्रमिक सम्पर्क कर सकते हैं. इसका टेलीफोन नम्बर 0141-2361355, 2379164, फैक्स नम्बर 0141-2379164, 2361369, मोबाइल नम्बर 9413349787, 9314503601 तथा ईमेल pccrajasthan@gmail.com है.

ये भी पढ़ें: Jaipur: SC-ST और सहरिया जाति के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, बैकलॉग के 1588 पद भरे जाएंगे

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 9:54 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button