चंद्रिका चंद्राकार का व्यवहार कुंठित मानसिकता का परिचायक

दुर्ग। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के मीडिया प्रभारी जावेद खान ने मुख्यमंत्री की सभा के दौरान दुर्ग महापौर चंद्रिका चंद्राकार के व्यवहार को कुंठित मानसिकता का परिचायक बताया और कहा की पंद्रह साल सत्ता मे रहने के कारण भाजपाइयो मे अब सत्ता खोने के बाद कांग्रेस के छत्तीसगढिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यो की प्रशंसा सुनने का धैर्य नही रहा। विधायक अरूण वोरा ने जिस तरह से मुख्य मंत्री के कार्यो की प्रशंसा की उस से भाजपाइयो के पेट मे दर्द होने लगा और वे मंच पर से धीरे धीरे नीचे उतरने लगे उनहे याद होना चाहिए की पिछले कार्यकाल मे विधायक होने के बावजूद भी अरूण वोरा मंच पर बैठ कर धैर्यपूर्वक पूर्व मुख्यमंत्री का भाषण सुना करते थे और संयमित व्यवहार से अपनी नैतिकता का परिचय देते थे। महापौर को अरूण वोरा से सिखना चाहिए और भविष्य मे धैर्यपूर्वक व्यवहार करना चाहिए क्योंकि कल के इस व्यवहार से आम जन के बीच यही संदेश गया की भाजपाइयो से छत्तीसगढिया मुख्य मंत्री की प्रशंसा सहन नही हुई और वे दना दन मंच से उतर कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने लगे वंही कुछ कांग्रेस जन यह भी कहते नजर आये की पंद्रह साल हम भी विपक्ष मे रहे पर कभी विकास कार्यो के बहाने मुख्य मंत्री का विरोध नही किया।