COVID-19: आयुष कवच ऐप से हारेगा कोरोना वायरस! CM योगी आदित्यनाथ ने किया लॉन्च . UP CM Yogi Adityanath launches Ayush Kavach app nodark | nation – News in Hindi


यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया आयुष कवच ऐप.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए आयुष कवच ऐप (Ayush Kavach App) को लॉन्च किया है.
सीएम योगी ने दिया ये भरोसा
आयुष कवच ऐप के लॉन्च करने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में आज पूरी दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नज़र से देख रही है. जबकि भारत की प्राचीन परंपराओं में इस प्रकार के वायरस से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के कई तथ्य भरे पड़े हैं, जिसके दम पर हम कोरोना पर विजय हासिल कर सकेत हैं.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ‘आयुष कवच’ एप का लोकार्पण करते हुए… pic.twitter.com/VGZnunuuBX
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 5, 2020
आम जनमानस के बीच इसे प्रस्तुत करना अपने आप में बड़ी बात है. इस ऐप की जरूरत काफी समय से महसूस हो रही थी और अब आयुष विभाग ने बड़ा काम किया है. इसके मैं सभी को धन्यवाद देता हूं.
ये है प्रदेश का हाल
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) के मुताबिक प्रदेश में सोमवार की शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के ‘एक्टिव’ मामले 1939 थे. जबकि कुल 64 जिलों में संक्रमण के 2742 मामले थे. हालांकि अब तक अब तक 758 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.
प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में अभी तक 50 193 टीमों ने निगरानी का काम किया है और कुल 45 लाख 56 हजार 923 घरों का सर्वेक्षण किया गया. इनमें दो करोड़ 16 लाख 78 हजार 495 परिवार शामिल रहे हैं. साथ ही उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि ये बीमारी संक्रामक है, किसी को भी हो सकती है. सरकार ने जांच और चिकित्सा की नि:शुल्क व्यवस्था की है इसलिए जिस किसी को भी लक्षण आयें, वो घबरायें नहीं बल्कि सामने आकर जांच करायें. जांच और चिकित्सा नि:शुल्क होगी. ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि लोग तबियत बहुत खराब होने के बाद विलंब से अस्पताल आये हैं.
ये भी पढ़ें
UP में आने और जाने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन,योगी सरकार ने शुरू किया पोर्टल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 7:53 PM IST