12 देशों में फंसे 14,800 भारतीयों को घर लाएगी सरकार, 64 उड़ानें होंगी संचालित | indian government uses 64 flights for returning of 14800 indians from foreign countries covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/indians.jpg)
![12 देशों में फंसे 14,800 भारतीयों को घर लाएगी सरकार, 64 उड़ानें होंगी संचालित 12 देशों में फंसे 14,800 भारतीयों को घर लाएगी सरकार, 64 उड़ानें होंगी संचालित](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/indians.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
स्वदेश लाए जाएंगे विदेश में फंसे भारतीय.
गृह मंत्रालय (MHA) ने ऐलान किया कि वह ऐसे भारतीयों को स्वदेश वापसी में सुविधा देगा, जिनमें कोरोना वायरस महामारी (Covid 19) के कोई लक्षण नहीं है.
उड़ानें संचालित करेगी एअर इंडिया
एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इन विशेष उड़ानों का संचालन एअर इंडिया (Air India) और उसकी सहायक एअर इंडिया एक्सप्रेस करेगी. वे 12 देशों- संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और ओमान से भारतीयों को वतन वापस लेकर आएंगी. भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन है जिसे 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान सभी वाणिज्य उड़ानों का संचालन बंद है.
7 मई से शुरू होगा अभियानलिहाजा गृह मंत्रालय ने सोमवार को ऐलान किया कि वह ऐसे भारतीयों को स्वदेश वापसी में सुविधा देगा जिनमें कोरोना वायरस महामारी के कोई लक्षण नहीं है. वह सात मई से चरणबद्ध तरीके से विमानों और नौसेनिक जहाजों के जरिए उन्हें वापस लेकर आएगा जिसके लिए भुगतान करना होगा.
इन देशों के होंगी उड़ानें
अधिकारियों ने बताया कि सात से 13 मई के बीच, भारत, यूएई के लिए 10, अमेरिका और ब्रिटेन के लिए सात-सात, सऊदी अरब के लिए पांच, सिंगापुर के लिए पांच और कतर के लिए दो उड़ाने संचालित कर सकता है. अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश और मलेशिया सात-सात उड़ाने जाने की संभावना है, जबकि कुवैत और फिलीपींस के लिए पांच-पांच उड़ानों का संचालन हो सकता है. इसके अलावा ओमान और बहरीन के लिए दो-दो उड़ानों का संचालन हो सकता है.
विभिन्न राज्यों में आएंगी उड़ानें
स्वदेश वापसी की 64 उड़ानों में से केरल से 15, दिल्ली और तमिलनाडु से 11-11, महाराष्ट्र और तेलंगाना से सात-सात और शेष पांच अन्य राज्यों से संचालित होंगी. अधिकारियों ने बताया, ‘सात दिवसीय अवधि के दौरान इन 64 उड़ानों के माध्यम से लगभग 14,800 भारतीय नागरिकों के देश में लौटने की संभावना है. सरकार 13 मई के बाद स्वदेश वापसी के लिए और उड़ानों का संचालन करेगी.’
यह भी पढ़ें: कानून मंत्रालय में एक अधिकारी कोरोना संक्रमित, शास्त्री भवन की चौथी मंजिल सील
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 3:51 PM IST