देश दुनिया

छत्तीसगढ़ और पंजाब के बाद अब आपके यहां भी जल्द शुरू हो सकती है शराब की होम डिलीवरी?-liquor home delivery latest news Covid Lockdown Chhattisgarh launches portal home delivery of liquor | business – News in Hindi

नई दिल्ली. सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh) ने शराब की ‘होम डिलीवरी’ यानी घर पहुंचाने की सेवा शुरू करने का फ़ैसला लिया है. इसके लिये प्लेसमेंट एजेंसियों से ‘डिलीवरी ब्वॉय’ की भी नियुक्ति करने के आदेश जारी किये गये हैं. साथ ही, अब पंजाब में भी होम डिलीवरी को मंजूरी मिल गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब कर्फ्यू में ढील के दौरान सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक जो दुकानें खोलने की परमिशन है उसमें शराब की दुकानों को भी खोले जाने की परमिशन दी जाएगी और उसके बाद शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलीवरी हो सकती है. इसके बाद अन्य राज्यों में भी इसकी मांग उठने लगी है. माना जा रहा है कि अन्य राज्य भी इस पर फैसला ले सकते है.

आपको बता दें कि राज्य सरकारों के लिए शराब बिक्री के जरिए होने वाली आमदनी काफी अहम है. क्योंकि कोरोना के इस संकट में राज्यों का खर्च बढ़ गया है और लॉकडाउन में आमदनी तेजी से गिर रही है. पिछले साल शराब की बिक्री से राज्य सरकारों को 2.84 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला था.

कैसे और कब शुरू होगी शराब की होम डिलीवरी? –

डिस्ट्रीलिरीज एसोसिएशन (All India Distillers Association) के महानिदेशक वी एन रैना ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि, सरकार को  इसे नियंत्रित करना होगा, हमने, सोमवार को दुकानों पर बहुत भीड़ देखी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिये आवश्यक स्थानीय पुलिस वहां नहीं थी. मैं जनता से भी जिम्मेदार तरीके से व्यवहार करने आपस में दूरी बना रखने का पालन करने की उम्मीद करता हूं.

कुछ संगठनों ने कहा कि उन्हें पहले से ही ऐसा होने का अंदेशा था और इसी कारण उन्होंने सरकार को शराब की ऑनलाइन बिक्री करने और होम डिलिवरी करने की इजाजत देने का सुझाव दिया था. एआईडीए ने दुकानें खोलने की छूट देने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन को दुकानों पर भीड़ नियंत्रित करना चाहिए था. इसीलिए हम लगातार ऑनलाइन डिलीवरी की बात कर रहे है.

 ISWAI (The International Spirits and Wines Association of India ) के चेयरमैन अमृत किरण सिंह ने अंग्रेजी के अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि नए दिशा-निर्देश लागू होंगे. वैसे ही, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन होगा.

हम ‘सेफ शील्ड’ की शुरुआत करेंगे. इसका मतलब साफ है कि काउंटर पर ट्रे के जरिए से संपर्क रहित सेल्स होगी.

अमृत किरण सिंह आगे कहते हैं कि सेफ शील्ड के दूसरे चरण में बोतलों की होम डिलीवरी पर चर्चा होगी. इसके लिए स्विगी और जोमेटो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों की मदद ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बीच सरकार ने करोड़ों खातों में भेजे 500 रुपए, जानिए कब निकाल सकेंगे

इसके लिए हम राज्य सरकारों से बात कर रहे हैं. ताकि इससे दुकानों पर भीड़ कम हो सके. ऐसे में हमें सेफ शील्ड और होम डिलीवरी के बारे में सोचना होगा.

अगर हम यह सही तरीके से कर लेते हैं तो राज्यों को 75 फीसदी राजस्व मिलने लगेगा. आपको बता दें कि देश में 25 फीसदी शराब की बिक्री ऑफलाइन दुकानों के जरिए से होती रही है. वहीं, 25 फीसदी बार के माध्यम से होती है.

ये भी पढ़ें-Lockdown 3.0: प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा!



Source link

Related Articles

Back to top button