27.96 रुपये का पेट्रोल ऐसे हो जाता है 71.26 रुपये का, जानें कितना टैक्स देते हैं आप- how much tax on petrol and diesel levy by government know here | business – News in Hindi


पेट्रोल-डीजल पर कितना टैक्स वसूलती है सरकार
सरकार पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Prices) पर भारी टैक्स लगाती हैं. इसके चलते पेट्रोल और डीजल अपनी सही कीमत की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा महंगा बिकता है.
पेट्रोल पर कितना टैक्स वसूलती है सरकार
पेट्रोल-डीजल की असल कीमत विभिन्न तरह के टैक्स लगने के बाद दोगुनी से भी अधिक हो जाती है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, 5 मई 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का आधार मूल्य 27.96 रुपए था, जो विभिन्न टैक्स लगने पर 71.26 रुपए हो गया. इसमें भाड़ा व अन्य खर्च का 0.32 रुपया के साथ तेल कंपनी डीलर को 28.28 रुपए (एक्साइज ड्यूटी और वैट शामिल नहीं) चार्ज करती है. इसमें एक्साइज ड्यूटी का 22.98 रुपए, डीलर के कमीशन का (औसत) 3.56 रुपए, वैट (डीलर कमीशन पर वैट के साथ) का 16.44 रुपए शामिल है. ये भी पढ़ें: खुद से मीटर रीडिंग कर समय पर भरें बिजली का बिल, जीतें LED टीवी और बहुत कुछ
डीजल पर भी है भारी टैक्स
IOCL की वेबसाइट के अनुसार, 5 मई 2020 की स्थिति में दिल्ली में डीजल का आधार मूल्य 31.49 रुपए था, जो कि विभिन्न टैक्स लगने के बाद 69.39 रुपये हो गया. इसमें भाड़ा व अन्य खर्च के 0.29 रुपS, एक्साइज ड्यूटी के 18.83 रुपए, डीलर के कमीशन के (औसत) 2.52 रुपए और वैट (डीलर के कमीशन पर वैट के साथ) के 16.26 रुपये शामिल हैं. ये भी पढ़ें- PMFBY: किसानों को इतने घंटे के भीतर देनी होगी फसल नुकसान की जानकारी, वरना नहीं मिलेगा बीमा का लाभ
इन राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया टैक्स
नगालैंड, असम, मेघालय ने कोरोना वायरस महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इन राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर सेस में बढ़ोतरी की है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 11:19 AM IST