देश दुनिया

कोरोना की जंग जल्द जीतेगा भारत, इन 3 आंकड़ों ने बढ़ाई सरकार की उम्मीद – India will soon win the battle of Corona, these 3 figures increase governments expectation | nation – News in Hindi

कोरोना की जंग जल्द जीतेगा भारत, इन 3 आंकड़ों ने बढ़ाई सरकार की उम्मीद

देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 46433 हो गई है.

कोरोना वायरस से अब तक देश में 1,586 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 46,433 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण की घोषणा कर दी है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में जोन के हिसाब से कुछ छूट भी दी गई है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सरकार ने ये छूट देने का फैसला किस आधार पर किया है.बता दें कि देशभर से कोरोना को लेकर जो आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) और केंद्र सरकार के पास आ रहे हैं वह राहत के संकेत दे रहे हैं.

इसमें रिकवरी रेट (Recovery Rate) और मृत्यु दर (Death Rate) का आंकड़ा भी शामिल है. इसके साथ ही भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का समय भी अन्य देशों से काफी बेहतर है. अब तक कोरोना से संक्रमित 12,727 ठीक होकर घर जा चुके हैं.

रिकवरी रेट में तेजी से हो रहा इजाफा
बता दें कि कोरोना वायरस की वहज से पिछले 41 दिनों से देश में लॉकडाउन है और अभी इसे 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस की जांच ज्यादा होने के बाद से संक्रमित मरीजों का पता भी आसानी से लगाया जा रहा है. इन सबके बीच सरकार के लिए सबसे राहत की खबर रिकवरी रेट को लेकर है. देश में अब तक कोरोना से संक्रमित 12,727 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. यह रिकवरी रेट 27 प्रतिशत के करीब है. स्वास्थ्या मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मई के अंत तक रिकवरी रेट 50 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है.10 लाख टेस्ट के बाद भारत की स्थिति अन्य देशों से बेहतर

भारत में रविवार तक कोविड 19 के 10 लाख से अधिक टेस्‍ट किए जा चुके हैं. भारत के अलावा जो 5 अन्‍य देश कोविड 19 के 10 लाख से अधिक टेस्‍ट कर चुके हैं, उनमें भारत के लिहाज से संक्रमण के मामले कहीं अधिक हैं. भारत में 39,980 केस हैं. अमेरिका भी 10 लाख टेस्‍ट कर चुका है, वहां संक्रमण के 1,64,620 केस सामने आ चुके हैं. वहीं जर्मनी में 73,522 केस सामने आ चुके हैं. स्‍पेन में 2,00,194 केस सामने आ चुके हैं. तुर्की में कोविड 19 के अब तक 1,17,589 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इटली में 1,52,271 मामले सामने आए हैं. इस लिहाज से भारत की स्थिति ठीक है.

भारत में मृत्‍यु दर भी दूसरे देशों से कम
भारत के लिए एक अच्‍छी खबर ये भी है कि मृत्‍यु दर के लिहाज से भी देश की स्थिति अन्‍य देशों की तुलना में ठीक है. इस मामले में भारत ने दक्षिण कोरिया, चीन, रूस और अमेरिका सबको पीछे छोड़ दिया है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी किए हैं. भारत में कोरोना से मौत की दर सिर्फ 3.2 फीसदी है. यानी कोरोना से संक्रमित सौ लोगों में से 4 से भी कम लोगों की मौत हो रही है. अगर इस आकंड़े को जनसंख्या के आधार पर देखा जाए तो हर एक लाख लोगों में सिर्फ 0.09 लोगों की की मौत हो रही है.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button