Uncategorized

राजपूत स्टेडियम में राऊत नाच महोत्सव का आयोजन यादव समाज मुंगेली द्वारा किया गया

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ मुगेली- वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम में राऊत नाच महोत्सव का आयोजन यादव समाज मुंगेली द्वारा किया गया। जिसमें 19 दलों ने भाग लेकर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। जिसमें ग्राम बसिया के कृष्ण कुमार के नेतृत्व कर रहे दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि चंदन यादव राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस प्रभारी छग,विशिष्ट अतिथि विधायक देवेन्द्र यादव भिलाई, द्वारिकाधीश यादव खल्लारी, रामकुमार यादव चंद्रपुर के साथ सर्वयादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु, नपा अध्यक्ष श्रीमती सावित्री अनिल सोनी, जिपं अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष आत्मासिंह, छाया, राकेश पात्रे, जिपं सदस्य उर्मिला रमेश यादव,स्वतंत्र मिश्रा, बलदाऊ साहू, पार्षद अरविंद वैष्णव व अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश सचिव हेमेन्द्र गोस्वामी ने की। महोत्सव में द्वितीय स्थान पर अजय यादव के नेतृत्व में ग्राम भरनी ने कब्जा जमाया, तृतीय स्थान पर ग्राम गैंजी जिसका नेतृत्व खोरबहरा यादव कर रहे थे। प्रथम स्थान बसिया को 15 हजार रुपये नगद व शील्ड, द्वितीय स्थान पर रहे भरनी को 11 हजार रुपये नगद व शील्ड, तृतीय स्थान गैंजी को 9 हजार व शील्ड प्रदान किया गया। वरिष्ठता क्रम के आधार पर 7 दलों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया है।

राऊत नाच महोत्सव में शौर्य प्रदर्शन करने हेतु 19 दल शामिल हुए । मुंगेली के बड़ा बाजार के टीम ने श्रीराम यादव के शौर्य का प्रदर्शन किया वहीं निरजाम के नर्तक दल ने सबसे अंतिम प्रस्तुति दी। महोत्सव में शामिल होने वाले नर्तक दलों के आकलन के लिए पांच विधाएं तय किए गए थे जिसमें वेशभूषा, नृत्य, वाद्य्‌य-वाद्यन, अनुशासन, शौर्य प्रदर्शन प्रमुख है । कार्यक्रम में चैथा स्थान खमतराई, पांचवे स्थान देवरी (करही), छठवां स्थान खपरी को व सातवां स्थान सोनपुरी ग्राम के टीम को नगद धनराशि व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही 12 दलों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार हेतु धनराशि व शील्ड देने वालों में अनिल सोनी प्रथम दल हेतु, आत्मासिंह क्षत्रिय द्वितीय दल हेतु, सुरेश ज्वलेर्स के अभिषेक सोनी तृतीय दल हेतु, बालदाऊ साहू चतुर्थ दल हेतु, रज्जान यादव द्वारा पांचवा, अरविंद वैष्णव द्वारा छठवां, कन्हैयां यादव द्वारा सांतवा पुरस्कार की राशि व शील्ड दी गई है। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा 12 दलो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक सिरिया यादव, प्रकाश यादव, धनीराम यादव, शैलेन्द्र यादव, रामशरण यादव, रमेश यादव, विनोद यादव, संजय यादव, सुरेन्द्र यादव, नरेन्द्र यादव, दिलीप यादव, रामकुमार यादव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। संचालन केशव यादव व आभार प्रदर्शन समिति के विनोद यादव ने की।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button