यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आप भी जाना चाहते हैं अपने राज्य तो यहां कराएं रजिस्ट्रेशन – lockdown 3.0 – If you want to go to your state then register here | nation – News in Hindi

किस राज्य के लोग कहां कराएं रजिस्ट्रेशन
तमिलनाडु में फंसे लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक
http://tnepass.tnega.gov.inराजस्थान में फंसे लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक
https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantRegistrationService
गुजरात में फंसे लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक
https://www.digitalgujarat.gov.in/loginapp/CitizenLogin.aspx
पंजाब में फंसे लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक
https://covidhelp.punjab.gov.in
हिमाचल प्रदेश में फंसे लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक
http://covidepass.hp.gov.in/
हरियाणा में फंसे लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक
https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService
ओड़िशा में फंसे लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक
https://covid19regd.odisha.gov.in/
महाराष्ट्र में फंसे लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक
https://covid19.mhpolice.in
कर्नाटक में फंसे लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक
https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English
उत्तराखंड में फंसे लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक
http://dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php
http://smartcitydehradun.uk.gov.in/
इसे भी पढ़ें :- मुंबई में COVID-19 के मामले 9000 के पार, जानें अपने राज्यों का हाल
लॉकडाउन के तीसरे चरण में राज्य सरकारें आपस में बात करके रेल मंत्रालय से स्पेशल ट्रेन चलाने की सिफारिश कर सकती हैं. फिलहाल स्पेशल ट्रेन का किराया यात्रियों से ही वसूला जा रहा है जो पार्टियों के बीच विवाद का मुद्दा बनता जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को ऐलान किया कि वह प्रवासी मजदूरों का किराया खुद वहन करेगी. इसी के साथ कई राज्यों ने प्रवासी मजदूरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि सरकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ही पता कर सकेगी कि उसे कितनी ट्रेनों की जरूरत है.
सरकार की ओर से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की खास बात ये हैं कि यह जिस स्टेशन से चलेंगी और जहां तक इनका रूट तय किया गया है उनके बीच पड़ने वाले स्टेशनों में कहीं नहीं रुकेंगी. यही नहीं इन ट्रेनों में सवार यात्रियों को राज्य सरकारें 15 से 21 दिनों तक क्वारंटाइन में रखेंगी. सरकार का मानना है कि अगर यात्रियों में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो यह किसी भी राज्य के लिए खतरा बन सकता है.
300 ट्रेनें चलाने पर किया जा रहा है विचार
रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इसके लिए केवल भेजने वाले और पाने वाले राज्य ही आपस में बात कर ट्रेन चलवाने की मांग कर सकते हैं. इन ट्रेनों में प्रवासी मजदूरों के अलावा विभिन्न राज्यों में फंसे स्टूडेंट्स, शरणार्थी, टूरिस्ट को भी घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.रेल मंत्रालय के मुताबिक सोमवार तक इस तरह के 58 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जा चुकी हैं. अगर रेल मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो अगले कुछ दिनों में इंडियन रेलवे इस तरह की 300 और ट्रेनें चलाने की मांग आ सकती है, जिसके लिए रेलवे की तैयारी पूरी है.
इसे भी पढ़ें :-