कोरोना वायरस: दिल्ली से बंगाल गई टीम ने ममता की सरकार पर उठाए सवाल, कहा आंकड़ों में भारी हेरफेर -Inter Ministerial Central Team accuses mamta banerjee govt of non transparency in the of cororavirus | nation – News in Hindi


ममता बनर्जी
बंगाल में IMCT का नेतृत्व रक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अपूर्व चंद्रा कर रहे थे. दो हफ्ते के दौरे के बाद उन्होंने बंगाल सरकार को चिट्ठी लिखकर नसीहत दी है
लापरवाही बरती जा रही
बंगाल में IMCT का नेतृत्व रक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अपूर्व चंद्रा कर रहे थे. दो हफ्ते के दौरे के बाद उन्होंने बंगाल सरकार को चिट्ठी लिखकर नसीहत दी है कि कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में हेरफेर करने के बजाय वहां पारदर्शिता बरती जाए. साथ ही नियमित तौर पर हेल्थ बुलेटिन जारी करें. चंद्रा ने चिट्ठी में कहा कि मृत्यु दर बढ़ने से साफ जाहिर है कि राज्य में टेस्ट काफी कम हुए हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमितों की निगरानी में भी काफी ज्यादा लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि मेडिकल बुलेटिन में राज्य की तरफ से बताए गए कोरोना के केस और केंद्र सरकार को दी गई जानकारी में काफी अंतर है.
आंकड़ों में हेरफेरचंद्रा ने आगे लिखा है, ‘अप्रैल तक पश्चिम बंगाल में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 105 है, जबकि पॉजिटिव केस की कुल संख्या 816 है. यहां मौत की दर पूरे देश में सबसे ज्यादा है. जाहिर है यहां कम से कम सैंपल की जांच हो रही है. 30 अप्रैल को राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन में राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या मात्र 572 बतायी थी, जबकि उसी दिन केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को लिखी चिट्ठी में 931 पॉजिटिव मामलो बताया था.
ये भी पढ़ें:
मुंबई में COVID-19 के मामले 9000 के पार, जानें अपने राज्यों का हाल
Paytm ने ग्राहकों के लिए जारी की चेतावनी, नहीं जानी बात तो खाली हो जाएगा खाता!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 6:58 AM IST