24 घंटे में अब तक सर्वाधिक 1074 लोग ठीक हुए, देश में कुल केस 42836, 1389 मौतें | total covid 19 cases in india is 42533 and 1373 deaths 11707 people recovered | nation – News in Hindi
कोरोना महामारी की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहरी चोट लगी है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से सोमवार से देश में लॉकडाउन (Lockdown) का तीसरा चरण लागू हो गया है. यह दो हफ्ते तक जारी रहेगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल 11762 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2573 मामले सामने आए हैं. साथ ही 83 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 29685 है. वहीं देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 27.52 फीसदी हो गई है.
2573 new cases and 83 deaths reported in last 24 hours.
Total number of #COVID19 positive cases in India rises to 42836 including 29685 active cases, 11762 cured/discharged/migrated and 1389 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/s2lHbomxHb
— ANI (@ANI) May 4, 2020
वहीं देश में कोविड 19 केस के दोगुने होने का समय भी 12 दिन हो गया है. लॉकडाउन से पहले यह समय 3.4 दिन था.
गृह मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में सभी जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है. लॉकडाउन में ढील देने के पीछे का मकसद व्यावसायिक कार्यों को बढ़ाना, कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराना और अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन पार्ट 3 के तहत रेड और ऑरेंज जोन में दी गई ढील और पाबंदियों के बारे में भी जानकारी दी. उनके अनुसार रेड जोन में आपातकालीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध होंगी. कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक रहेगी.
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन पार्ट 3 के तहत रेड और ऑरेंज जोन में दी गई ढील और पाबंदियों पर भी जानकारी दी. उनके अनुसार रेड जोन में आपातकालीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध होंगी. कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक रहेगी. रेड जोन में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें ही खुली रहेंगी. ई-कामर्स कंपनियों को रेड जोन में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े सामान की डिलीवरी की ही इजाजत है. ऑरेंज जोन में टैक्सी में एक चालक और दो यात्रियों को अनुमति दी गई है. यहां दोपहिया वाहन पर दो लोगों के बैठने की अनुमति है.
यह भी पढ़ें:- सूरत में सड़क पर उतरे मजदूर, पथराव करने पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 4:15 PM IST