देश दुनिया

24 घंटे में अब तक सर्वाधिक 1074 लोग ठीक हुए, देश में कुल केस 42836, 1389 मौतें | total covid 19 cases in india is 42533 and 1373 deaths 11707 people recovered | nation – News in Hindi

24 घंटे में अब तक सर्वाधिक 1074 लोग ठीक हुए, देश में कुल केस 42836, 1389 मौतें

कोरोना महामारी की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहरी चोट लगी है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के उद्देश्‍य से सोमवार से देश में लॉकडाउन (Lockdown) का तीसरा चरण लागू हो गया है. यह दो हफ्ते तक जारी रहेगा.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके प्रसार को रोकने के उद्देश्‍य से सोमवार से देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू हो गया है. यह दो हफ्ते तक जारी रहेगा. सोमवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके हालात की जानकारी साझा की. वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 42836 केस सामने आ चुके हैं. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए. यह अब तक का 24 घंटे में सबसे अधिक ठीक होने का आंकड़ा है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल 11762 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2573 मामले सामने आए हैं. साथ ही 83 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस की संख्‍या 29685 है. वहीं देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 27.52 फीसदी हो गई है.

 

वहीं देश में कोविड 19 केस के दोगुने होने का समय भी 12 दिन हो गया है. लॉकडाउन से पहले यह समय 3.4 दिन था.

गृह मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में सभी जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है. लॉकडाउन में ढील देने के पीछे का मकसद व्‍यावसायिक कार्यों को बढ़ाना, कामगारों को रोजगार उपलब्‍ध कराना और अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती देना है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन पार्ट 3 के तहत रेड और ऑरेंज जोन में दी गई ढील और पाबंदियों के बारे में भी जानकारी दी. उनके अनुसार रेड जोन में आपातकालीन चिकित्‍सा सेवा उपलब्‍ध होंगी. कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक रहेगी.

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन पार्ट 3 के तहत रेड और ऑरेंज जोन में दी गई ढील और पाबंदियों पर भी जानकारी दी. उनके अनुसार रेड जोन में आपातकालीन चिकित्‍सा सेवा उपलब्‍ध होंगी. कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक रहेगी. रेड जोन में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें ही खुली रहेंगी. ई-कामर्स कंपनियों को रेड जोन में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े सामान की डिलीवरी की ही इजाजत है. ऑरेंज जोन में टैक्‍सी में एक चालक और दो यात्रियों को अनुमति दी गई है. यहां दोपहिया वाहन पर दो लोगों के बैठने की अनुमति है.

यह भी पढ़ें:- सूरत में सड़क पर उतरे मजदूर, पथराव करने पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 4:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button