लोन पर EMI की छूट को और तीन महीनों के लिए बढ़ा सकता है RBI, कर रहा विचार – RBI Mulls over extending Moratorium Period for 3 More moths Loan EMI shaktikanta DAs | business – News in Hindi


आरबीआई एक बार फिर लोन पर ईएमआई छूट को बढ़ा सकता है
लोन पर मिलने वाले मोरेटोरियम पीरियड (Moratorium Period) को RBI 3 महीनों के लिए बढ़ा सकता है. इसके पहले RBI ने कहा था कि कोई भी वित्तीय संस्थान या बैंक मार्च-मई के बीच ग्राहकों से लोन की ईएमआई नहीं वसूलेगा.
27 मार्च को आरबीआई ने किया था ऐलान
शनिवार को केंद्र सरकार ने दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया था. सूत्रों ने बताया कि कई ईकाईयों और व्यक्तियों को 31 मई तक अपने लोन सर्विस कर पाने में परेशानी होगी. RBI ने मार्च में ही तीन महीने के लिए लोन EMI न देने की छूट दी थी, जोकि 31 मई को खत्म हो जाएगा. RBI ने 27 मार्च को इसका ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें: SBI ने लॉकडाउन के बीच करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट! SMS खाली कर सकता है खाताकर्ज लेने वालों को मिल सकती है राहत
एक सरकारी बैंक के अधिकारी ने बताया कि अगर RBI अगले 3 महीने के लिए मोरेटोरियम पीरियड को बढ़ा देता है तो यह कई लोगों के लिए राहत लेकर आएगा. इससे मौजूद संकट की स्थिति में बैंकों से लेकर लेनदारों तक को राहत मिल सकेगी.
1 मार्च से प्रभावी 3 महीनों के लिए मोरेटोरियम
RBI ने कहा था, ‘सभी कॉमर्शियल बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक और लोकल एरिया बैंक समेत), सहकारी बैंकों, सभी वित्तीय संस्थानों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लेनदारों को तीन महीने तक लोन की EMI नहीं जमा करने की छूट दी जाएगी. यह 1 मार्च 2020 से प्रभावी होगा. ‘
यह भी पढ़ें: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में किसे मिलेगा टिकट बुक करने का मौका? ये है प्रोसेस
RBI ने कहा था कि इन तीन महीने को लोन की पूरी अवधि में एडजस्ट किया जाएगा. RBI द्वारा इस कदम के बाद ग्राहकों को बैंक अकाउंट से तीने महीने के लिए EMI की कटौती नहीं की जा रही है. 3 महीने की इस अवधि के समाप्त होने के बाद लेनदारों को EMI फिर से शुरू हो जाएगी.
बता दें कि शनिवार को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंकों के प्रमुखों से बात की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो हिस्सों में हुए इस बैठक में उन्होंने लोन मोरेटोरियम को लेकर भी चर्चा की.
यह भी पढ़ें: क्या लॉकडाउन में सभी राशन कार्डधारकों को मिलेंगे 50 हजार रुपये? जानें सच्चाई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 11:29 PM IST