छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्रीमति सोनिया गांधी के निर्णय से केन्द्र के नेताओं की हो जायेगी नीद हराम

भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने देश में कोरोना वायरस के बढते मामलों के बीच भारतीय राष्टीऊय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी ने रेल यात्रा का खर्च कांग्रेस पार्टी उठायेगी द्विट करते हुये लिखा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने निर्णय लिया है प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा की टिकट का खर्चा वहन करेगीं। इस निर्णय को सुनकर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एवं प्रकाश जावडेकर ने एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता शहनवाज हुसैन एवं सरकार की नीद हराम हो जायेगी ।

कुरैशी ने बताया कि पिछले दिनों उपरोक्त मंत्रीयों एवं प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा था कि कांग्रेस ने इस विषम परिस्थति में क्या योगदान दिया जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 5 करोड लोगों को भोजन कराया था कांग्रेस बताया कि कौन सा कदम उठाया है इस प्रकार देश में झुठा बयानबाजी कर वाहवाही लूट रहे थे। कि आज केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी उन्होंने देश के श्रमिकों एवं कामगारों को उनके घर ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं की बल्कि राज्य सरकारों को निर्देशित कर दिया कि आप तय करे कि किस राज्य में कितनी स्पेशल टेऊने चलेगी मजदूर देगें पैसा या राज्य सरकारें उसके पश्चात ही टेऊन जाने की व्यवस्था कि जायेगी।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी ने निर्णय लिया श्रमिक व कामगार देश की रीढ की हड्डी है उनकी मेहनत और कुर्बानी राष्ट्रनिर्माण की नींव है सिर्फ 8 घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन करने के कारण लाखों श्रमिक व कामगार घर वापस लौटने से वंचित होगए श्रीमति सोनिया गांधी जी सन् 1947 के बटवारे के बाद देश ने पहली बार यह दिल दहलाने वाला मंजर देखा कि हजारों श्रमिक व कामगर किसान सैकडों किलोमीटर पैदल चलकर घर वापसी के लिए मजबूर हो गए न राशन न पैसा न दवाई न साधन पर केवल अपने परिवार के पास वापस गांव पंहुचाने की लगन उनकी व्यथा सोचकर ही मन कांपा और फिर उनके दृढ निश्चय और संकल्प को हर भारतीय ने सराहा भी पर देश और सरकार का कर्तव्य क्या है आज भी लाखों श्रमिक कामगार पूरे देश के अलग-अलग कोनों से घर वापस जाना चाहते पर न साधन और न पैसा दुख की बात यह है कि भारत सरकार व रेल मंत्रालय इन मेहनतकशों से मुश्किल की इस घ?ी में रेल यात्रा का किराया वसूल रहे है ब?ी शर्म की बात इसकी जिनती भी निंदा कि जाये कम है इसलिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी ने देश व्यापी निर्णय लिया है इसके लिए श्रमिक कामगार सामान्य व्यक्ति देशवासी हदय से अभारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button