NSUI का निःशुल्क दंत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर

कोंडागांव । दिनांक 21/10/2019 को NSUI विधानसभा कोंडागांव द्वारा शासकीय गुंडाधूर महाविद्यालय में निःशुल्क दन्त चिकित्सा एवं स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के रक्त की जांच कर उनका रक्त समूह जाचा गया एवं निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराना एवं उनके रक्त समूह का एक दस्तावेज तैयार करना था जिससे समय आने पर किसी ज़रूरत मंद को इसका लाभ पहुचाया जा सके। इस शिविर का लाभ क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम व नगरपालिका उपाध्यक्ष मनीष श्रीबस्तव ने भी उठाया एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के इस आयोजन की सराहना की।
इस सफल आयोजन पर NSUI महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षको का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ आदित्य चतुर्वेदी डॉ शिल्पा देवांगन, लिल्हारे जी, नागेश नाइक युवा कांग्रेस के महासचिव अमन सागर एवं NSUI के विकास कुंवर, सुमीत श्रीवास्तव, गोलू पटेल, देवसिंह बघेल, रविन्द्र दीवान, मोहित चोपड़ा, गगन गोलछा, प्रवीण मिश्रा, विशाल मरकाम, कल्पेश दीवान, रितेश गुप्ता, शशांक, संजय मालिक, शंकर मालिक एवं अन्य भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्तिथ रहे।