छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

धौराभांठा मार्ग से भारी मात्रा में अवैध अर्जुन काष्ठ जप्त

दुर्ग। श्रीमती शालीनी रैना मुख्य वन संरक्षक दुर्ग, वृत्त दुर्ग एवं  के.आर. बढई वनमंडलाधिकारी, दुर्ग के निर्देशन में  वनमंडलाधिकारी  दुर्ग के निर्देशन में उपवनमण्डलाधिकारी, दुर्ग वन परिक्षेत्र अधिकारी दुर्ग एवं अधीनस्थ अमले द्वारा दुर्ग वनमंडल, दुर्ग के अंतर्गत दुर्ग परिक्षेत्र के पाटन परिवृत के उतई बीट में घुपसीडीह से धौराभांठा मार्ग पर बजाज क्रशर शमशान घाट के पास से 1300 नग अर्जुन काष्ठ जप्त किया गया है । प्रथम दृष्टया काष्ठ के अवलोकन पर ऐसा प्रतीत होता है कि वृक्षों की अवैधानिक कटाई करते हुए बिना किसी अनुज्ञा के काष्ठ को इस स्थल पर परिवहन किया गया है । काष्ठ के मालिक की पतासाजी करने पर कोई भी व्यक्ति काष्ठ के स्वामी के रूप में मौके पर उपस्थित नहीं हुआ, जिसके कारण अज्ञात काष्ठ स्वामी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की कार्यवाही संस्थापित किया गया है। दुर्ग वनमंडल, दुर्ग में भारी मात्रा में कृषकों की निजी भूमि पर अर्जुन वृक्ष पाये जाते है, जिसे वे अवैध कटाई कर आसपास के आरामिलों में विक्रय करते है। आरामिलों के द्वारा उक्त काष्ठ का चिराइ्र कर पैकेजिंग के उपयोग हेतु अन्यत्र स्थलों पर उंचे दामों पर बेचा जाता है ।

Related Articles

Back to top button