छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कांग्रेसियों के शराब तस्करी से त्रस्त होकर सरकार ने खोल दी शराब दुकान- पूर्व विधायक डाहरे

शराब दुकान खुलने और भारी भीड़ पर जताई भारी नाराजगी

भिलाई। अहिवारा के पूर्व विधायक एवं भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष ने आज राज्य सरकार द्वारा शराब दुकाने खोले जाने पर भारी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार शराब दुकानों में जगह जगह भीड़ उमड़ी उससे कोराना के मरीज और बढेगे। सरकार को तत्काल अपना फैसला वापस लेते हुए तुरंत शराब दुकान को बंद कर देना चाहिए। श्री डाहरे ने कहा कि  सरकार को लोगों की जान की परवाह नही है। उसको केवल अपने राजस्व की चिंता है क्योंकि भूपेश सरकार शराब के पैसे से अपनी सरकार चलाना चाहती है। राज्य सरकार के  लिए यह एक बहुत ही अच्छा अवसर था शराबबंदी के लिए, क्योंकि पिछले 40 दिनों से लॉकडाउन के कारण शराब दुकाने बंद होने के कारण लोग अब शराब को भूल सा गये थे, लोग पीना छोड़ दिये थे, लेकिन कांग्रेस के ही लोग इतना शराब तस्करी किये कि सरकार खुद त्रस्त होकर शराब दुकान शुरू कर दी। श्री डाहरे ने हमारे संवादादाता से चर्चा करते हुए आगे कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने जो संकल्प लिया था ओर गंगाजल उठाया था, उसको नही मानती और शराबबंदी के लिए टीम गठित करने का झांसा देकर नाटक कर रही है। उन्होंने लॉकडाउन में हो रही परेशानी पर कहा कि भिलाई निगम क्षेत्र के लोग बेहद परेशान है, कई मजबूर लोगों को राशन नही मिल पा रहा है, खाद्य सामाग्री के लिए सबसे अधिक भिलाई निगम क्षेत्र के लोगों का मेरे पास कॉल आता है।

नमन है कोरोना वारिसर्य को

जिला भिलाई भाजपा अध्यक्ष डाहरे ने कहा कि नमन है कोरोना वारियर्स को वो सच में योद्धा है, जो अपनी जान की परवाह किये बिना लोगोंं की सेवा कार्य कर रहे है। ये सही में सम्मान के योग्य है। उनकी जितनी भी प्रशंसा किया जाये वो कम है।

Related Articles

Back to top button