रविवार को जिले में मिले कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के प्राइमरी कांटैक्ट में आने वाले लोगों को किया गया क्वारंटीन
भिलाई। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में सजगता से मानिटरिंग की जा रही है। रविवार को जांच के पश्चात आठ नागरिकों की कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आते ही इन्हें उपचार के लिए एम्स रिफर कर दिया गया। इन 8 मरीजों में से 2 मुंबई से, एक नागपुर से, एक गोंदिया से, एक अहमदाबाद से, एक सिलीगुड़ी, एक कटक, एक तेलंगाना से अंतर्राज्यीय यात्रा कर लौटे थे। इनमें से सात व्यक्ति ट्रक में ड्राइवर हेल्पर के रूप में और एक व्यक्ति मुंबई से एक्टिवा ड्राइव करते हुए यहां पहुंचा। जिले में ये जिन स्थानों पर रहे जैसे घासीदास पारा जामुल थाना, आनंद विहार, बोरसी, कुम्हारी वार्ड क्रमांक 10 व 11, ईडब्ल्यूएस हाउसिंग बोर्ड भिलाई को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन में प्रभारी अधिकारी एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर मानिटरिंग की जा रही है तथा रोकथाम के सभी उपायों पर अमल सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
इन कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें तथा अन्य वाणिज्यिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित है। कंटेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है। सीएमएचओ द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेंपल इत्यादि जांच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। यहां प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बैरीकेडिंग पूरे क्षेत्र की सैनिटाइजेशन व्यवस्था, घरों के एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने तथा बायो मेडिकल अवशिष्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी एवं कंटेनमेंट जोन में कार्य कर रहे सभी अधिकारी-कर्मचारियों हेतु आवासी व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं
प्राइमरी कांटैक्ट में आए लोगों को किया गया क्वारंटीन, भेजे गए सैंपल
पाजिटिव पाए गए 8 व्यक्तियों के प्राइमरी कांटैक्ट में मुख्यत: परिवार के सदस्य एवं जिस आश्रय स्थल पर उन्हें रखा गया, वह लोग चिन्हांकित किए गए। इनमें इन नागरिकों के परिवार के 40 सदस्य, 5 अन्य व्यक्ति, शिविरों में रह रहे 52 अन्य श्रमिक, यहां ड्यूटी कर रहे 16 शासकीय कर्मचारी एवं 14 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। कैंपों में रहने वाले श्रमिक तथा परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं तथा इन सैम्पल को जांच हेतु रायपुर भेजा गया है। कुल 100 से अधिक सैंपल आज जांच हेतु भेजे जा चुके हैं।
कंटेनमेंट जोन में हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण
कंटेनमेंट जोन में घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण आरंभ कर दिया गया है। आज प्रथम दिन लगभग 1000 घरों में सर्वे किया गया। यह कार्य आगामी दो दिवस में पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस कार्य हेतु स्वास्थ्य विभाग की मितानिन-कार्यकर्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। सभी विभागों को मिलाकर इस कार्य के लिए 400 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।