Rahul Gandhi in Conversation with Abhijit Banerjee discussing the COVID19 its economic impact | रघुराम राजन के बाद राहुल गांधी अर्थव्यवस्था को लेकर अभिजीत बनर्जी के साथ करेंगे संवाद | nation – News in Hindi


कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव पर अभिजीत बनर्जी से संवाद करेंगे राहुल
कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कारण पैदा हो रहे आर्थिक संकट से बाहर निकलने के उपायों पर चर्चा की कड़ी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यह संवाद करेंगे. उन्होंने पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन के साथ इसी तरह का संवाद किया था.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हो रहे आर्थिक संकट से बाहर निकलने के उपायों पर चर्चा की कड़ी में राहुल गांधी यह संवाद करेंगे. उन्होंने पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन के साथ इसी तरह का संवाद किया था. इस संवाद में राजन ने, कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को सावधानीपूर्वक खत्म करने की पैरवी करते हुए कहा था कि गरीबों की मदद के लिए सीधे उनके खाते में पैसे भेजे जाएं और इस पर करीब 65 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 10:44 PM IST