नांदघाट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील साहू ने किया सोसायटी में 11.92 लाख की लागत से बनने वाले चबुतरा निर्माण का भूमिपूजन*

*नारायणपुर ब्रेंकिंग
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-देव यादव की रिपोर्ट
*नांदघाट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील साहू ने किया सोसायटी में 11.92 लाख की लागत से बनने वाले चबुतरा निर्माण का भूमिपूजन*
*नवागढ़ विधानसभा के यशस्वी विधायक माननीय श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी के अनुशंसा पर स्वीकृत सेवा सहकारी समिति टेमरी में 11.92 लाख राशि लागत द्वारा स्वीकृति जिसका भूमिपूजन किया गया
*इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील साहू जी के द्वारा चबुतरा निर्माण का भूमिपूजन के किया गया इस अवसर प्रमुख रूप से सेवा सहकारी समिति टेमरी के अध्यक्ष श्री कमल साहू जी, श्री मति शारदा साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत टेमरी ,हीरा भारती जी सचिव जिला कांग्रेस
कमेटी बेमेतरा, सरपंच तोहडी ओम प्रकाश ठाकुर ,सेवा सहकारी समिति टेमरी सदस्य श्री अतुल मिश्रा, श्री सेवक साहू ,राजकुमार साहू ,रज्जन कुंभकार, श्री मति अगहन बाई रात्रे , श्री मति कुमारी बाई देवांगन, मिलु राम साहू, धनऊ साहू ,संतोष साहू ,दुर्गेश साहू, पंच अरुण साहू ,सोनी यादव, दुर्गा निषाद, दिनु मानिकपुरी ,मालिक राम ,अजय टंडन ,ओमप्रकाश ,मुकेश साहू ,चुन्नीलाल साहू व सेवा सहकारी समिति के सभी स्टाफ व ग्राम वासी उपस्थित रहे*
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100