शेयर बाजार में भारी गिरावट- सेंसेक्स 2002 और निफ्टी 566 अंक टूटा, डूबे 5.71 लाख करोड़ रुपये -Stock market today LIVE Updates BSE Sensex Close at 31715 down 2000 points NSE Nifty Close | business – News in Hindi
शेयर बाजार (Stock Market) के लिए मई महीने की शुरुआत बहुत ही खराब हुई है. सोमवार को को BSE का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2002 अंक गिरकर 31,715.35 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी (Nifty) 555 अंक गिरकर 9,305 के स्तर पर बंद हुआ.
शेयर बाजार (Stock Market) के लिए मई महीने की शुरुआत बहुत ही खराब हुई है. सोमवार को को BSE का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2002 अंक गिरकर 31,715.35 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी (Nifty) 555 अंक गिरकर 9,305 के स्तर पर बंद हुआ.
आपको बता दें कि शुक्रवार को 1 मई था. जिसकी वजह से बाजारों में छुट्टी थी. वहीं, 2 मई को शनिवार और 3 मई को रविवार था. इसीलिए मई महीने में पहली बार 4 मई को बाजार खुले.
शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट- एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने न्यूज18हिंदी को बताया कि कमजोर ग्लोबल संकेतों और कमजोर तिमाही नतीजों का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला है. इस गिरावट में सेंसेक्स 30 के 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं, निवेशकों के 5.71 लाख करोड़ रुपये डूब गए. आईसीआईसीआई बैंक में 11 फीसदी और एचडीएफसी में 10 फीसदी गिरावट है. इंडसइंड बैंक भी 9.5 फीसदी टूटा है.
यह भी पढ़ें:- PM-किसान स्कीम: 9.59 करोड़ को मिला लाभ, आप खुद ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशनएक्सिस बैंक और मारुति में 9 फीसदी तक गिरावट है. सिर्फ एयरटेल और सनफार्मा में हल्की तेजी रही है. आरआईएल भी करीब 2 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 10 लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक और आटो इंडेक्स में 8 और 7 फीसदी गिरावट है.
फाइनेंशियल इंडेक्स भी करीब 8 फीसदी टूटा है. मेटल इंडेक्स में 7 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. सिर्फ फार्मा इंडेक्स में ही हल्की तेजी रही है. आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी सभी इंडेक्स मजबूत हुए हैं.
अब क्या करें निवेशक
Panorama Technicals के Alpesh Furiya का कहना है कि राइट्स में 331-332 रुपये के स्तर को पार करके स्टैबल रहता है तो इसमें तेजी देखने को मिलेगी. इस शेयर में उसके बाद 342 रुपये का लक्ष्य हासिल हो सकता है. Spencers Retail में 85 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी.
रेडिको खेतान में 28-290 रुपये के स्तर पर अहम सर्पोटर बना हुआ है. इसमें 330 रुपये के क्लोजिंग देता है तो इसमें अच्छी तेजी देखने को मिलेगी. 330 रुपये के क्लोजिंग पर ये शेयर 365 रुपये तक का लक्ष्य दिखा सकता है.
एल्केम लैब में 2580 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह होगी. इस शेयर में आनेवाले दिनों में 3200 रुपये के लक्ष्य दिखा सकता है. लिहाजा इसमें खरीदारी करने की सलाह होगी. एचडीएफसी में 900 रुपये का अहम सपोर्ट बना है. अगर ये अपने सपोर्ट स्तर को होल्ड नहीं करता तो इसमें गिरावट देखने को मिलेगी.
अदानी ग्रीन में 210 रुपये का अहम स्तर है अगर ये स्तर को होल्ड करके उसे पार करता है तो इसमें 204 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें.
Motilal Oswal Financial Services के Rahul Shah का कहना है कि एस्ट्रानेक पर खरीदारी करने की राय होगी. फार्मा शेयरों में सिप्ला में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. इस शेयर में 592 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन बनाए. इस शेयर में 630 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है
ये भी पढ़ें :-श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में किसे मिलेगा घर जाने का मौका? टिकट बुक करने का ये है प्रोसेस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 3:53 PM IST