देश दुनिया

सूरत में सड़क पर उतरे प्रवासी मजदूर, पथराव करने पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले | Gujarat A clash erupts between migrant workers and police in Surat workers are demanding they be sent back | nation – News in Hindi

सूरत में सड़क पर उतरे प्रवासी मजदूर, पथराव करने पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

सूरत (Surat) में भारी संख्‍या में प्रवासी मजदूर (Migrant Workers ) घर भेजे जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए. पुलिस ने जब उन्‍हें समझाने की कोशिश की तो वह उग्र हो गए और पथराव करना शुरू कर दिया.

सूरत (Surat) में भारी संख्‍या में प्रवासी मजदूर (Migrant Workers ) घर भेजे जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए. पुलिस ने जब उन्‍हें समझाने की कोशिश की तो वह उग्र हो गए और पथराव करना शुरू कर दिया.

सूरत. गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमितों (CoronaVirus) की संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं बढ़ते लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लोगों का सब्र भी टूटता दिख रहा है. इसी के तहत सोमवार को सूरत में भारी संख्‍या में प्रवासी मजदूर घर भेजे जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए. पुलिस ने जब उन्‍हें समझाने की कोशिश की तो वे उग्र हो गए और पथराव करना शुरू कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 4:01 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button