श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में किसे मिलेगा घर जाने का मौका? टिकट बुक करने का ये है प्रोसेस – Shramik Special Train Booking Process ticket price nodal officers migrant labours | business – News in Hindi
लॉकडाउन के बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए कैसे बुक करें टिकट?
>> इंडियन रेलवे ने साफ कर दिया है कि टिकट खरीदने के लिए कोई भी पैसेंजर रेलवे स्टेशन नहीं जाएगा. पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अभी शुरू नहीं किया गया है.
>> इन ट्रेनों में केवल राज्य सरकार द्वारा चिन्हित किए गए और रजिस्टर किए गए लोगों को ही ट्रैवल करने का मौका मिलेगा. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की गाइडलाइंस के मुताबिक, राज्यों द्वारा ही इन यात्रियों को टिकटों की व्यवस्था की जाएगी. व्यक्तिगत तौर पर किसी को भी रेलवे टिकट नहीं जारी करेगा.>> रेल मंत्रालय ने टिकटों के लिए नोडल ऑफिसर्स (Nodal Officers) को नियुक्त किया गया जो फंसे हुए यात्रियों और उनसे संबंधित राज्यों व यूनियन टेरिटरी के संपर्क में होंगे.
>> सभी राज्यों में नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर्स ही फंसे हुए लोगों को रजिस्ट्रेशन करेंगे.
>> यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्कीनिंग की जाएगी. केवल उन्हीं लोगों को भेजा जाएगा, जिनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखाई देंगे.
>> स्टेशन तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए राज्य सरकारें नि: शुल्क सेनिटाइज्ड बसों का ही इस्तेमाल करेंगी.
>> फंसे स्टूडेंट्स, शरणार्थी, टूरिस्ट्स और प्रवासी मजूदर नोडल ऑफिसर्स से संपर्क करने के बाद ही यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें वैलिड कारण भी बताना होगा.
>> राज्य सरकारों द्वारा चिन्हित किए गए लोगों को ही यात्रा करने की मंजूरी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: PM-किसान स्कीम: 9.59 करोड़ को मिला लाभ, आप खुद ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
क्या है टिकटों की कीमत?
>> इन यात्रियों की टिकटों का किराया राज्य सरकारें ही चुकाएंगी. हर पैसेंजर के लिए स्लीपर क्लास के लि 30 रुपये और खाने के लिए 20 रुपये देना होगा.
>> सरकार ने साफ कर दिया है कोई भी यात्री ट्रेनों में कुछ भी नहीं खरीदेगा. राज्य सरकारें ही उनकी तरफ से टिकटों की व्यवस्था करेंगी.
>> लंबी दूरी की यात्रा के लिए किराए में ही खाने और पानी का खर्च शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बदलता जा रहा है जान है तो जहान का मुहावरा, अब जहान है तो जान है कहने को मज़बूर
बता दें कि राजस्थान, झारखंड, बिहार, केरल, महाराष्ट्र, ओड़िशा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और तेलंगाना ने ही इन स्पेशल ट्रेनों की मांग की थी. सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों के नासिक से लखनऊ, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हतिया के लिए चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: आज इन जनधन खातों में सरकार डालेगी 500-500 रुपये, जानें कब-कब मिलेंगे पैसे!