कानपुर के नन्हे बच्चों का बड़ा काम, Corona से जंग के लिए कर दिए अपने गुल्लक दान। covid-19 : little corona warriors of kanpur gave their savings to police | kanpur – News in Hindi
कानपुर में नन्हे बच्चों ने पुलिस को दी अपनी सेविंग्स (फाइल फोटो)
पांच वर्षीय आलोक ने कहा कि वह अपने पैसे इसलिए दे रहा है कि उसके पैसों से कुछ लोगों को खाना मिल जाएगा. छह साल के वैभव ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी अंकल मेरी सेविंग के पैसे ले लीजिए और जल्दी से कोरोना को खत्म कर दीजिए. मेरे पापा लॉकडाउन की वजह से दवा लेने नहीं आ पा रहे हैं.आठ बरस की गीत कौर ने कहा कि वह अपनी सेविंग के पैसे राहत कोष में इसलिए दे रही हैं कि कोरोना से लड़ा जा सके.
इस दौरान इन बच्चों ने जो बातें कहीं, वे हर किसी के दिल को छू गई. आठ साल की बच्ची गीत कौर ने बताया कि कोरोना से पूरा देश लड़ रहा है, ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. गीत कौर ने कहा कि वह अपनी सेविंग के पैसे राहत कोष में इसलिए दे रही हैं कि कोरोना से लड़ा जा सके.
‘पापा नहीं ले पा रे दवा’
छह साल के मासूम वैभव गोस्वामी को लॉकडाउन के चलते गांव में फंसे अपने पापा की चिंता सता रही है. राहत कोष में दान देने के लिए अपनी गुल्लक लेकर पहुंचे वैभव ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी अंकल मेरी सेविंग के पैसे ले लीजिए और जल्दी से कोरोना को खत्म कर के सबको ठीक कर दीजिए. मेरे पापा की दवा खत्म हो गई है और वो लॉकडाउन की वजह से दवा लेने नहीं आ पा रहे हैं. पांच वर्षीय मासूम आलोक ने कहा कि वह अपनी सेविंग के पैसे इसलिए दे रहा है कि बहुत से लोग भूखे सोते हैं, तो उसके पैसों से कुछ लोगों को खाना मिल जाएगा.ये भी पढ़ें: लॉकडाउन तोड़ने पर सपना चौधरी के गाने पर दारोगा ने करवाया डांस, देखें VIDEO
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कानपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 3:26 PM IST