पिछले साल म्यूचुअल फंड कंपनियों के CEO का वेतना बढ़ा, 132 प्रतिशत का इजाफा – CEO of mutual Funds in last financial was hiked upto 132 percent know what sebi rule says | business – News in Hindi


पिछले साल म्यूचुअल फंड कंपनियों की सैलरी में इजाफा हुआ है.
वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान देश के टॉप म्यूचुअल फंड कंपनियों (Mutual Fund Companies) के CEO की सैलरी में इजाफा हुआ है. प्रतिशत के लिहाज से SBI MF के CEO अश्विनी भाटिया के वेतन में सबसे अधिक 132 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई.
कैसे निर्धारित होता है इनका वेतन
म्यूचुअल फंड कंपनियों द्वारा सार्वजनिक किए गए आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार शीर्ष 12 फंड हाउसों में CEO को वेतन प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति में हुई बढ़ोतरी के आधार पर निर्धारित किया जाता है. परिसंपत्तियों में वर्ष 2019-20 में इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 2-132 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है.
इन सीईओ की सैलरी घटीहालांकि, समीक्षाधीन अवधि के दौरान आदित्य बिड़ला सनलाइफ एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ और DSP MF के CEO का पारिश्रमिक 19 प्रतिशत तक घट गया. ज्यादातर कंपनियों में मुख्य निवेश अधिकारियों का वेतन भी बढ़ा. उद्योग से जुड़े अधिकारियों के अनुसार 2019-20 का वेतन 2018-19 के मुनाफे के आधार पर निर्धारित किया गया था.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन- नौकरी जाने की टेंशन जाएं भूल!घर बैठे इस बिजनेस से करें लाखों में कमाई
बर्वे को मिला 7.43 करोड़ रुपये का वेतन
इस साल इन कंपनियों का मुनाफा सबसे अधिक था. देश के दूसरे सबसे बड़े फंड हाउस HDFC MF के मुख्य कार्यकारी बर्वे को वित्त वर्ष के लिए 7.43 करोड़ रुपये वेतन मिला और वह शीर्ष पर रहे. उनके पैकेज में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
इनके वेतन में सबसे अधिक इजाफा
प्रतिशत के लिहाज से SBI MF के CEO अश्विनी भाटिया के वेतन में सबसे अधिक 132 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई. उनका वेतन 22 लाख रुपये से बढ़कर 51 लाख रुपये हो गया. हालांकि, भाटिया अभी भी सबसे कम वेतन पाने वाले सीईओ हैं.
यह भी पढ़ें: …तो क्या अब लॉकडाउन में शराब की होगी ऑनलाइन डिलीवरी?
बता दें कि अप्रैल 2017 के बाद इन फंड्स अपने CEO की सैलरी के बार में जानकारी देते है. SEBI ने वित्त वर्ष 2016-17 में कहा था कि अगर एक वित्त वर्ष में किसी कर्मचारी की सैलरी 1.02 करोड़ रुपये या इससे अधिक होती है तो इन फंड्स को इस बारे में जानकारी देनी होगी. इसमें उन्हें मिलने वाले अन्य सालान लाभ के बारे में भी जानकारी देनी होगी. इसके पहले यह 60 लाख रुपये सालाना की कमाई करने वाले कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देना अनिवार्य था.
यह भी पढ़ें: इस बैंक में है आपका खाता तो मिलेंगे 5 लाख रुपये! RBI ने लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: एलन मस्क के 7 शब्दों वाले एक ट्वीट ने डूबा दिए 1 लाख करोड़ रुपये, अब कुर्सी पर भी खतरा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 4:44 PM IST