CKP बैंक के 99.2 फीसदी डिपॉजिटर्स को वापस मिलेगा पूरा पैसा, 5 लाख रुपये तक सुरक्षित – more than 99 percent of CKP cooperative Bank Depositors will get all their Money bank says rbi official | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/Money-Bank-Deposits.jpg)
![CKP बैंक के 99.2 फीसदी डिपॉजिटर्स को वापस मिलेगा पूरा पैसा, 5 लाख रुपये तक सुरक्षित CKP बैंक के 99.2 फीसदी डिपॉजिटर्स को वापस मिलेगा पूरा पैसा, 5 लाख रुपये तक सुरक्षित](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/Money-Bank-Deposits.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
डिपॉजिटर्स को DICGC की तरफ से मिलेगा पैसा
RBI के एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी कि सीकेपी को-ऑपरेटिव बैंक (CKP Cooperative Bank) के 99.2 फीसदी डिपॉजिटर्स को उनका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा. इस बैंक में कुल 1.32 लाख डिपॉजिटर्स हैं.
इस बैंक के लाइसेंस रद्द हो जाने के बाद जब लिक्विडेशन प्रोसेस (Liquidation Process) शुरू होगी, तब डिपॉजिटर्स को उनकी जमा रकम DICGC द्वारा वापस की जाएगी. नियमों के मुताबिक, DICGC डिपॉजिटर्स द्वारा जमा रकम के आधार पर अधिकतम 5 लाख रुपये तक का ही भुगतान करेगा.
CKP को-ऑपरेटिव बैंक को लेकर RBI के CGM-कम्युनिकेशंस योगेश दयाल ने ट्वीटर पर लिखा, ‘मुंबई स्थित सीकेपी को-ऑपरेटिव बैंक 2014 से ही RBI के इनक्लुसिव डायरेक्शन के अंतर्गत है. कोई भी रिवाइवल स्कोप नहीं होने की वजह से आरबीआई ने इसका लाइसेंस रद्द कर दिया है. इस बैंक में कुल 1,32,170 डिपॉजिटर्स में से 99.2 फीसदी डिपॉजिटर्स को डीआईसीजीसी की तरफ से फुल पेमेंट दिया जाएगा.’
CKP Co-op Bank Ltd., Mumbai has been under All Inclusive Directions of @RBI since 2014. As there was no scope for revival of the bank, its licence has been cancelled. Out of 132170 depositors of the bank, about 99.2% will get full payment of their deposits from DICGC.
— Yogesh Dayal (@YogeshDayal17) May 3, 2020
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस खरीदने जा रहे हैं तो रुक जाएं, इन चीजों के साथ मिलता है फ्री कवर
इसी साल सरकार ने बढ़ाई थी बीमा की रकम
इसी साल बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बैंकों में डिपॉजिटर्स की जमा रकम पर मिलने वाले बीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया था. इसके मुताबिक, अगर कोई बैंक दिवालिया हो जाता है या बंद हो जाता है तो उस बैंक के डिपॉजिटर्स को DICGC अधिकतम 5 लाख रुपये तक का भुगतान करेगा.
CKP को-ऑपरेटिव बैंक की यह हालत छोटे और मझोले रियल एस्टेट डेवलपर्स को लोन देने से हुई है. बैंक में लगभग 97 फीसदी एनपीए है. 30 अप्रैल को बैंक की लोन बुक 158 करोड़ रुपये और 486 करोड़ रुपये जमा थे. ताजा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बैंक का निगेटिव नेटवर्थ 239 करोड़ रुपये था. पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) की तरह इस बैंक की विफलता भी जमाकर्ताओं के लिए एक बड़ा झटका है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन- नौकरी जाने की टेंशन जाएं भूल!घर बैठे इस बिजनेस से करें लाखों में कमाई
CKP बैंक के जेनरल मोरेश्वर धामोडकर ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम को कहा कि हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. जो हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि RBI साल 2014 से ही लगातार CKP बैंक पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ा रहा है. इसके पहले 31 मार्च को अवधि बढ़ाकर 31 मई की गई थी, परंतु आरबीआई ने उसके पहले ही बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें: ‘को-वर्किंग स्पेस पर अस्थायी हो सकता है कोरोना संकट का असर’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 5:41 PM IST