Uncategorized

नवाचारी शिक्षक शरद राठौर मुख्यमंत्री गौरव अलंकार सम्मान से हुए सम्मानित

नवागढ ब्लाक के शा प्रा शाला बगडबरी पारा महंत के नवाचारी शिक्षक शरद राठौर को जिला पंचायत के अध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कौशिक डाइट प्राचार्या सविता राजपूत विख शिक्षा अधिकारी विजय लहरे के हाथो डाइट सभागार मे मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार से सम्मानित किया गया सम्मान समारोह के बाद नवाचारी शिक्षक शरद राठौर ने कहा की शिक्षक को अपनी शाला के प्रति सदैव संकल्पित होकर कार्य करना चाहिए आने वाले समय मे नवाचार का कार्य मेरे व्दारा किया जाएगा नवाचारी शिक्षक को सम्मान मिलने से विकास सिंह , ,अखिलेश राठौर ,जयंत सिॆह ,सम्मी सागर माहेश्वरी शिव गढ़ेवाल, विकास सिंह जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ,अखिलेश राठौर, अनुराग तिवारी, अनुभव तिवारी, देवेंद्र साहू ,लक्ष्मी देवांगन ,रामनरेश राठौर, हर नारायण यादव प्रमोद टंडन ,लक्ष्मी कश्यप, ज्योति भारद्वाज (प्रधान पाठक),पुनीत मधुकर ,सुखलाल साहू, सुखचैन दास, चंद्रहास राठौर, स्वर्ण लता टोप्पो, अल्का भगत ,पदमा भगत , विश्वनाथ कश्यप ,दिनेश साहू, अश्वनी बरेठ,ममता राठौर, रितु कश्यप व शिक्षा जगत से जुडे लोगो मे हर्ष व्याप्त है ।….

Related Articles

Back to top button